आपने सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो देखे होंगे. इसमें कई लोग कुकिंग वीडियो भी शेयर करते हैं. लेकिन हाल में एक शख्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा कुकिंग वीडियो शेयर किया कि ये वायरल हो गया. Zachary Neman नाम के डिजिटल कंटेंट क्रिएटर ने एक ऐसा कुकिंग वीडियो शेयर किया जिसे उन्होंने केवल दो इन्ग्रेडिएंट्स के साथ अच्छा खासा समय लेकर बनाया.
'इम्प्रूव्ड वाटर 2.0'
Zachary Neman ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है- इम्प्रूव्ड वाटर 2.0 . इस वीडियो में सबसे पहले वे एक पैन में पानी को रखते हैं. इसके बाद बर्फ के टुकड़ों को चॉप करते हैं. इसके बाद वे कड़ाही को गर्म कर उसमें थोड़ा सा पानी डालते हैं. इसके बाद इसमें चॉप किए हुए बर्फ के टुकड़े और फिर बड़े- बड़े बर्फ के टुकड़े डालते हैं.
बर्फ से किया गार्निश
वीडियो में दिखता है कि वे पैन बिल्कुल किसी प्रोफेश्नल शैफ की तरह हिला रहे हैं. अब वे इसे एक प्लास्टिक में डालकर एक बॉक्स में छोड़ देते हैं. फिर बड़ा सा ब्लैंडर निकालते हैं और इस बर्फ और पानी को ब्लैंड करते हैं. फिर वे इसमें और पानी डालकर इसे छान लेते हैं और एक सॉसपैन में निकालकर इसे ग्रेट किए हुए बर्फ से गार्निश करते हैं. अंत में वे उसे स्वाद लेकर पी भी लेते हैं.
'गजब का स्वाद होगा इसका'
हालांकि, कुल मिलाकर लोग आखिर तक समझ ही नहीं पाते कि आखिर ये कैसी अजीब डिश है. फिर समझ आता है कि दरअसल ये वीडियो एक मजाक है जो Zachary Neman ने अपने फॉलोअर्स के साथ किया है. लेकिन लोग भी इस वीडियो पर शानदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर मजे लेते हुए लिखा- गजब का स्वाद होगा इसका.
'काफी टेस्टी है लेकिन मैं तो डाइट पर हूं'
एक अन्य ने लिखा- उफ्फ, मैं इतने दिनों से बिल्कुल गलत तरीके से इसे बना रहा था. एक यूजर ने लिखा- ये बहुत टेस्टी है लेकिन हैवी हो जाएगा और मैं तो डाइट पर हूं. Zachary के एक फॉलोअर ने लिखा- थोड़ा गाढ़ा है, ग्रेवी को थोड़ा पतला कर दो.
aajtak.in