मरने से पहले परिवार को ये मैसेज लिखकर गया शख्स, मतलब पता चलते ही हर कोई रोया!

दुनिया छोड़ने से पहले इस शख्स ने परिवार के नाम एक नोट लिखा था. लेकिन इस पर लिखा क्या ये किसी को समझ में नहीं आया. जिसके बाद उसकी बेटी ने सोशल मीडिया पर मदद मांगी. तब एक सोशल मीडिया यूजर ने मदद की और मतलब बता दिया.

Advertisement
परिवार को आखिरी बार ये नोट लिखकर दे गया शख्स (तस्वीर- Xiaohongshu/Getty Images) परिवार को आखिरी बार ये नोट लिखकर दे गया शख्स (तस्वीर- Xiaohongshu/Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 9:16 AM IST

ये आखिरी मैसेज मौत से पहले एक शख्स ने अपनी बेटी और पत्नी को लिखा था. शख्स कैंसर से पीड़ित था और मौत से पहले कुछ बोल पाने में सक्षम नहीं था, तो पत्नी ने लिखने के लिए कह दिया. उसने जो बातें लिखीं, वो परिवार को समझ नहीं आईं.

अपने पिता के कहे अंतिम शब्द जानने के लिए बेटी ने सोशल मीडिया पर मदद मांगी. जिसके बाद एक यूजर ने बता दिया कि इस नोट में आखिर क्या लिखा गया है. इसका मतलब जानने के बाद न केवल मृतक की बेटी बल्कि इंटरनेट यूजर्स भी भावुक हो गए.

Advertisement

पति के साथ नहीं थी बेटी

ये मामला चीन का है. यहां शंघाई के एक अस्पताल में एक महिला के पिता की कैंसर से मौत हो गई. जिसके बाद उसने चीनी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म Xiaohongshu पर एक पोस्ट किया.

उसने लोगों से पूछा कि उसके पिता ने मरने से पहले आखिरी बार उससे और उसकी मां से ये बात कही है. लेकिन लिखा क्या है, यही समझ नहीं आ रहा. वो अस्पताल के बिल भरने में व्यस्त थी, इसलिए आखिरी वक्त में पिता के साथ नहीं रह सकी.

उसने बताया कि उसके पिता काफी कमजोर हो गए थे. वह अस्पताल के बेड पर पड़े बोल नहीं पा रहे थे, तो उन्हें लिखने के लिए पेन और पेपर दिया गया. लेकिन इस पर भी वो साफ तरीके से नहीं लिख सके.

एक शख्स ने बताया मतलब

Advertisement

सोशल मीडिया पर मदद मांगे जाने के 24 घंटे से भी कम वक्त में एक इंटरनेट यूजर आगे आया. उसने बताया कि नोट पर नौ चीनी कैरेक्टर लिखे हैं,

इनका मतलब है, 'दुखी न हों. मैं चाहता हूं कि तुम लोग मजबूत बनो.' इस पोस्ट को करीब 12000 लोगों ने लाइक किया है. महिला ने कहा कि उसके पिता जिद्दी और असंयमित थे. वह भावुक शब्दों को बेकार मानते थे.

बेटी ने कहा, 'अगर उन्होंने ये वाकई में कहा है, तो मैं कल्पना भी नहीं कर सकती कि वो कितने मजबूर होंगे और कितना दुखी महसूस कर रहे होंगे.'

लोग इस पहेली को सुलझाने वाले सोशल मीडिया यूजर की काफी तारीफ कर रहे हैं. साथ ही महिला के पिता के आखिरी शब्दों को जानने के बाद उनके परिवार के प्रति प्यार को जानकर भावुक हो रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement