आजकल लोग सोशल मीडिया पर व्यूज और लाइक्स के लिए कुछ भी करते रहते हैं. ये 'कुछ भी' कई बार इतना घातक साबित होता है कि पल भर में व्यक्ति को सबक मिल जाए. कई बार लोग ऐसे प्रैंक भी करते हैं जो उनके लिए जानलेवा हो जाते हैं. जैसे चलती ट्रेन या पुल पर स्टंट करना या सेल्फी लेना. चीन से आया हालिया मामला भी कुछ ऐसा ही है. यहां जिलिन प्रांत के बिन टोजी ने शरीर की गैस से आग जलाकर दिखाने के लिए एक तरह का प्रैंक करने की कोशिश की.
वायरल वीडियो में बिन बेड पर पैरों को मोड़े लेटा है और उसके कहे अनुसार उसका दोस्त उसकी पैंट के पीछे थोड़ी दूरी पर लाइटर जलता है लेकिन उम्मीद के अनुसार 'थोड़ी सी आग' हवा में रहने की जगह आग का बड़ा गोला बनता है और उसकी पैंट में आग लग जाती है.
क्लिप में दिखता है कि बिन घबराकर बिस्तर पर लोटने लगता है और पीछे से खुद का थपथपाकर जान बचाता है. वह किसी तरह से आग बुझाने में सफल हो जाता है. Science Illustrated मैगजीन के अनुसार, पायरोटेक्निक रिएक्शन तब होता है जब शरीर की गैस में मौजूद हाइड्रोजन, मीथेन और कार्बन डाइऑक्साइड आग के साथ संपर्क करके एक फ्लेम बनाती है, जो आग पर गैसोलीन डालने की तरह होती है.
प्रकाशन के अनुसार, "खाए गए फाइबर की मात्रा के आधार पर, पेट फूलने में हाइड्रोजन की मात्रा 8% से 63% के बीच अलग हो सकती है. हाइड्रोजन, मीथेन और कार्बन डाइऑक्साइड मिलकर एक सामान्य फार्ट का लगभग 75% हिस्सा बनाते हैं. जैसे ही गैसें हवा की ऑक्सीजन के साथ मिलती हैं, वह एक इनफ्लेमेबल कॉकटेल बनाती हैं. हालांकि, विशेषज्ञ ऐसे एक्सपेरिमेंट कतई न करने की सलाह देते हैं. उनका कहना है कि यह अनजाने में आत्मदाह का कारण बन सकता है, जैसा कि टौज़ी के मामले में हुआ है.
aajtak.in