जेल में डाल दो, पत्नी संग घर में अब नहीं रह सकता, पुलिस से बोला शख्स

सोशल मीडिया यूजर्स ने इस घटना पर काफी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा- लगता है कि घर में यह शख्स अपने हिस्से का काम पूरा नहीं कर पाता था, इसलिए छुट्टी चाह रहा था. वहीं एक अन्य यूजर ने शख्स को तलाक लेने की सलाह दे डाली. 

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो / Getty प्रतीकात्मक फोटो / Getty

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST
  • शख्स को ड्रग्स के मामले में हाउस अरेस्ट किया गया था
  • पुलिस से बोला- मेरी घरेलू जिंदगी नर्क हो गई है

ज्यादातर लोगों के लिए जेल जाना आजादी खत्म करने की क्रिया होती है. लेकिन एक शख्स ऐसा भी है जो चाहता है कि उसे घर में नहीं रखा जाए, बल्कि जेल में डाल दिया जाए. हाउस अरेस्ट में रखे गए इस शख्स ने पुलिस से गुजारिश की कि उसे जेल में शिफ्ट किया जाए. व्यक्ति का कहना है कि पत्नी के साथ घर में रहने से बेहतर है कि वह जेल में रहे. यह मामला इटली के Guidonia Montecelio नाम के इलाके का है.

Advertisement

euronews.com की रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि 30 साल के शख्स ने जेल में डाले जाने की गुजारिश की थी. मूल रूप से अल्बानिया के रहने वाले व्यक्ति का कहना है कि पत्नी के साथ घर में रहना काफी तकलीफदेह है. 

पुलिस का कहना है कि ड्रग से जुड़े अपराध को लेकर उसे कई महीने से हाउस अरेस्ट में रखा गया था. उसे अभी कुछ साल और हाउस अरेस्ट में ही रहना था. 

'मैं अब और नहीं झेल सकता'

थाने पहुंचकर इस शख्स ने पुलिस से कहा- 'सुनिए, मेरी घरेलू जिंदगी नर्क हो गई है. मैं इसे और नहीं झेल सकता. मैं जेल जाना चाहता हूं.' वहीं, घर से बाहर निकलने की वजह से शख्स को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार भी कर लिया. इसके बाद न्यायिक अधिकारियों ने शख्स को जेल में डाले जाने का आदेश भी दे दिया.

Advertisement

सोशल मीडिया यूजर्स ने इस घटना पर काफी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक शख्स ने कहावत का जिक्र करते हुए कहा कि लड़ने वाली महिला के साथ रहने से अच्छा है कि वीरान रेगिस्तान में रह लिया जाए. वहीं, एक यूजर ने लिखा- लगता है कि घर में यह शख्स अपने हिस्से के काम को पूरा नहीं कर पाता था, इसलिए छुट्टी चाह रहा था. वहीं एक अन्य यूजर ने शख्स को तलाक लेने की सलाह दे डाली. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement