चलती ट्रेन से गिरा शख्स, महिला की चेन खींचने की कर रहा था कोशिश- सामने आया डरावना VIDEO

chain snatching in train: ट्रेन के भीतर एक शख्स ने बुजुर्ग महिला की चेन खींचकर भागने की कोशिश की. लेकिन तभी उसे उसके किए की सजा मिली. वो चलती ट्रेन से नीचे गिर गया. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

Advertisement
ट्रेन में महिला की चेन छीनकर भागने की कोशिश कर रहा था शख्स (तस्वीर- @rnsaai/X) ट्रेन में महिला की चेन छीनकर भागने की कोशिश कर रहा था शख्स (तस्वीर- @rnsaai/X)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:47 AM IST

एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जो ट्रेन से सफर करने वाले लोगों को हैरान कर रहा है. इसमें एक शख्स बुजुर्ग महिला के गले से चेन खींचने की कोशिश करता नजर आ रहा है. वो भी चलती ट्रेन में. चेन चुराने की कोशिश में वो ट्रेन से गिर भी जाता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @rnsaai नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है, 'ट्रेन में यात्रा करते समय, सावधान रहें.' इस सीसीटीवी फुटेज में आप देख सकते हैं कि एक शख्स दरवाजे के पास खड़ा है. वो अपने आसपास नजर घुमाता है. 

Advertisement

इसके बाद दो बुजुर्ग महिलाएं टॉयलेट से बाहर निकलती हैं. वो अधिक उम्र होने के कारण काफी धीरे चल रही होती हैं. तभी ये शख्स उन पर हमला करता है. वो इनमें से एक महिला की चेन खींचने की कोशिश करता है. हालांकि अपने किए की सजा उसे तुरंत मिलती है. वो चेन खींचने के चक्कर में अपना बैलेंस खो देता है और चलती ट्रेन से नीचे गिर जाता है. पोस्ट किए जाने के बाद से इस वीडियो को अभी तक 2 मिलियन से अधिक लोगों ने देख लिया है. लोग इसे खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं. साथ ही पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा, 'सावधानी हटी दुर्घटना घटी.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'अविश्वसनीय. अब अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी. चलती ट्रेन में भी ऐसा होता है, नहीं पता था.' वहीं तीसरे यूजर का कहना है, 'वो उनका बैग हाथ से छीनना चाहता था लेकिन महिला डटकर खड़ी रही.' चौथे यूजर ने लिखा, 'घर जाकर वो चेन की जांच करेगा, और कहेगा अरे ये तो नकली है.' इस घटना ने लोगों के बीच चिंता पैदा कर दी है. उन्होंने इस शख्स पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. लोगों ने कहा कि अगर ट्रेन में ऐसा होता है, तो यात्रियों, विशेषकर बुजुर्गों और महिलाओं को कड़ी सुरक्षा दिए जाने की जरूरत है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement