'ओह यार, मैं अंदर...' मसाज मशीन में कस्टमर को आ गई नींद, बंद हो गया स्टोर, फिर...

एक शख्स एक दुकान में रखी मसाज मशीन में इस कदर आराम फरमाने लगा कि उसकी आंख लग गई. उसे ऐसी नींद आई कि स्टोर बंद हो गया और वह सोया ही रह गया. दुकान के कर्मचारियों ने भी उसे नहीं देखा था.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:42 AM IST

दुकानों और बड़े इलैक्ट्रॉनिक स्टोर्स में अक्सर मसाज चेयर देखने को मिलती है. यहां लोग शॉपिंग करते हुए अक्सर मशीनी मसाज का आनंद भी लेते हैं. ये कुर्सियां इतनी आरामदायक होती हैं कि किसी की भी आंख लग जाए. एक शख्स के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ लेकिन अजीब बात है कि स्टोर के बंद होने तक किसी कर्मचारी ने गहरी नींद में जा चुके कस्टमर को देखा ही नहीं. घटना जापान की है.

Advertisement

मसाज कराता हुआ सो गया और...

कस्टमर मसाज कराता हुआ सोता रह गया, रात हो गई और स्टोर बंद हो गया. शख्स स्टोर में बंद रह गया है ये मामला तब सामने आया जब उसने अपने फोन के जरिए ट्वीट कर मदद मांगी.  @_Asphodelus नाम के ट्विटर हैंडल से शख्स ने ट्वीट किया.
 
'ओह यार, मैं अंदर बंद हूं'

एक अंधेरे और खाली इंटीरियर की कई तस्वीरें पोस्ट करते हुए, उन्होंने फोटो को कैप्शन दिया "ओह यार, मैं अंदर बंद हूं !" तस्वीरों में Ks नाम की दुकान के सामने के शटर साफ तौर पर बंद दिखाई पड़ रहा है. माना जा रहा है कि इसके बाद शख्स ने अलार्म बजा दिया था, जिससे पुलिस को इसकी सूचना मिल गई, जो दुकान के प्रबंधक से संपर्क करने में कामयाब रही. 10 पुलिस अधिकारियों द्वारा यह पुष्टि करने के लिए उसकी तलाशी लेने के बाद सुनिश्चिक हुआ कि वह कोई चोर नहीं है. बाद में उसने ट्वीट किया कि वह आखिरकार बाहर निकलने में कामयाब रहा.

Advertisement

स्टोर के मालिक ने मांगी माफी

प्रबंधक ने उस व्यक्ति से इस बात के लिए माफी मांगी कि कर्मचारियों को ताला लगाते समय यह ध्यान नहीं रहा कि वह अभी भी कुर्सी पर था. उस व्यक्ति ने भी माफी मांगी, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि वह कितनी देर के लिए दुकान में बंद रहा.

'ये तो मेरा बचपन का सपना था'

घटना के बाद से शख्स के पोस्ट को 39,000 से अधिक बार रीट्वीट किया गया है. कई लोगों ने इसपर ढेरों कमेंट किए. एक ने लिखा- एक डिपार्टमेंटल स्टोर के अंदर बंद होना उनका बचपन का सपना था, जबकि अन्य ने उस आदमी की हालत की तुलना लोकप्रिय 'एस्केप द रूम' स्टाइल गेम्स से की.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement