दिनभर में सैकड़ों कॉल से परेशान हुआ शख्स, इस एक गलती ने मुसीबत में डाला

एक शख्स के पास अचानक सैकड़ों फोन कॉल आने लगे तो वह परेशान हो गया. जो भी फोन करता है वह खाना ऑर्डर करने लगता. शख्स ने ऑनलाइन उस रेस्टोरेंट के रिव्यू में जब लिखा तब जाकर मामला सामने आया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

एक शख्स गैरी जोन्स दिन भर में सैकड़ों फोन कॉल से परेशान है. अजीब है कि अजनबी लोग उसे फोन करके किसी रेस्टोरेंट का नाम लेकर खाना ऑर्डर कर रहे हैं. शख्स ने बताया कि जब से ब्रिटेन के साउथपोर्ट में द हनोई हाउस नाम का रेस्टोरेंट खुला है तब से उसके साथ ये सब हो रहा है. साथ ही उसने कहा कि उसका एक महीने का बच्चा है और इतने फोन कॉल के चलते बच्चे को सुलाना मुसीबत हो गया है. पता नहीं ये क्या गड़बड़ी है.

Advertisement

'...क्योंकि सारे फोन मेरे पास आ रहे हैं'

मामला तब सामने आया जब हनोई हाउस के ऑनलाइन फूड रिव्यू में एक महिला एमा वाटकिंस ने लिखा कि मैंने Just Eat (फूड एप) की मदद से खाना मंगाया था जो शानदार था. लेकिन अब मैं हनोई  हाउस को डारेक्ट कॉल नहीं कर पा रही. महिला के इसी रिव्यू के नीचे गैरी ने लिखा- आपका सही फोन नहीं लग रहा क्योंकि सारे फोन मेरे पास आ रहे हैं .

'मेरे नंबर के साथ शहरभर में बांट दिया है मेन्यू'

उन्होंने लिखा- हैलो, मुझे लगता है कि इस रेस्टोरेंट के लोगों ने शहरभर में अपने मेन्यू कार्ड बांट दिए हैं और गलती से उसपर मेरा फोन नंबर डाल दिया. आप लोगों से रिक्वेस्ट है कि उस नंबर पर फोन करना बंद करें. मेरा एक महीने का बच्चा है जो बार- बार फोन कॉल के चलते सो नहीं पा रहा. फोन की घंटी बजना बंद ही नहीं हो रही.

Advertisement

'मैंने रेस्टोरेंट को जानकारी दे दी है'

साथ ही उन्होंने लिखा- अगर आप में से कोई भी आज वहां खाने के लिए जा रहा है तो प्लीज वहां के स्टाफ को इस परेशानी के बारे में बताएं. इसके जवाब में महिला ने लिखा- ओह... वैसे मैंने आज उन्हें फोन की दिक्कत के बारे में बताया है. मैंने भी आपके नंबर पर चार फोन किए थे. मुझे माफ करें. मैं समझ सकती हूं कि छोटे बच्चे के साथ ये कितनी बड़ी परेशानी है.
 
वहीं हनोई हाउस ने द मिरर को बताया- हमारी कॉन्टेक्ट डीटेल वेबसाइट पर ठीक है और मेन्यू पैम्फ्लेट पर जो गलत चीज छपी उसके लिए हमें खेद है. हमें इस दिक्कत के बारे में जानकारी देने के लिए लोगों का शुक्रिया. हम भविष्य में आपलोगों के स्वागत के लिए तैयार हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement