जिसे समझा कांच का मामूली टुकड़ा, वो निकली करोड़ों की चीज, शख्स के हाथ लगा खजाना

Jackpot News: ये शख्स स्टेट पार्क में घूमने गया था. इसे यहां घूमने वक्त एक ऐसी चीज मिली, जो दिखने में कांच के टुकडे़ जैसी थी. इसे उसने अपनी पॉकेट में रख लिया. लेकिन ये असल में एक कीमती चीज निकली.

Advertisement
स्टेट पार्क में शख्स को मिला खजाना (तस्वीर- Arkansas State Park) स्टेट पार्क में शख्स को मिला खजाना (तस्वीर- Arkansas State Park)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

कहते हैं लक तब आता है, जब हमें उसके आने की सबसे कम उम्मीद रहती है. कुछ ऐसा ही इस शख्स के साथ हुआ. इसके हाथ एक ऐसी चीज लगी जो बहुत कीमती है. लेकिन वो उसे महज कांच का एक मामूली टुकड़ा समझ रहा था. उसे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उसके हाथ एक खजाना लग गया है. इस शख्स का नाम जैरी इवांस है. वो अमेरिका के अर्कांसस में रहते हैं. जैरी एक दिन क्रेटर ऑफ डायमंड्स स्टेट पार्क गए थे. उन्हें कतई अंदाजा नहीं था कि यहां उनके हाथ एक खजाना लग जाएगा.

Advertisement

इंवास को जब ये चीज मिली, तो उन्होंने इसे अपनी जेब में रख लिया. मगर जब बाद में इसकी जांच कराई तो ये 4.87 कैरट का हीरा निकला. ये तीन साल में पार्क में मिला अब तक का सबसे बड़ा हीरा है. पार्क की ओपन पॉलिसी है. यहां आने वाले लोगों को जो हीरा मिलता है, उसे अपने पास रखने की उन्हें छूट होती है.

स्टेट पार्क में शख्स को मिला खजाना (तस्वीर- Arkansas State Park)

इस हीरे को बाद में 'इवांस डायमंड' नाम दिया गया. ये पिरामिड शेप का हीरा है. इंवास ने पार्क द्वारा आयोजित एक प्रेस रिलीज में कहा, 'जब उन्होंने मुझे फोन किया और बताया कि ये असली हीरा है, तो मुझे बहुत ज्यादा खुशी हो रही थी.' 

साल 1972 में स्टेट पार्क बनने के बाद से अभी तक यहां 75,000 से अधिक हीरे मिल चुके हैं. इंवास को जब पता चला कि जो चीज उन्हें मिली, वो कांच का टुकड़ा नहीं बल्कि हीरा है. तब भी उन्हें यकीन नहीं हुआ.

Advertisement

उन्होंने अमेरिका के जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट से भी इसकी जांच कराने की मांग की. इंस्टीट्यूट ने इसे वास्तिव हीरा बताया. इससे पहले साल 2020 में एक शख्स को 9.07 कैरट का भूरे रंग का हीरा मिला था. इसके बाद भी लोगों को छोटे बडे़ कई तरह के हीरे मिलने की खबर आ चुकी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement