एयरपोर्ट पर बैग के साथ खुद भी 'स्क्रीनिंग मशीन' में घुस गया शख्स! VIDEO

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एयरपोर्ट पर एक शख्स सामान के साथ खुद लगेज स्क्रीनिंग मशीन में घुस गया. एक तरफ से घुसने के बाद वो दूसरी तरफ निकल जाता है. ये देखकर सिक्योरिटी वाले चौंक जाते हैं. 

Advertisement
सामान के साथ स्क्रीनिंग मशीन में घुस गया शख्स (फोटो- ट्विटर)  सामान के साथ स्क्रीनिंग मशीन में घुस गया शख्स (फोटो- ट्विटर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 14 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST
  • सामान के साथ स्क्रीनिंग मशीन में घुसा शख्स
  • सिक्योरटी वाले देखकर रह गए हैरान

एयरपोर्ट, मेट्रो स्टेशन आदि जगहों पर सामान की चेकिंग के लिए रखी 'लगेज स्क्रीनिंग मशीन' आपने जरूर देखी होगी. ये मशीन आपके बैग/सूटकेस के अंदर रखे सामान की जांच करती है. लेकिन एक शख्स ने इस 'स्क्रीनिंग मशीन' के साथ कुछ ऐसा काम किया कि लोग हैरान रह गए. 

दरअसल, शख्स एयरपोर्ट पर लगे लगेज स्क्रीनिंग मशीन (Luggage Scanning Machine) में सामान के साथ खुद घुस गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे 70 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी हंसी को नहीं रोक पा रहे हैं. 

Advertisement

लगेज स्क्रीनिंग मशीन में घुस गया शख्स 

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एयरपोर्ट पर एक शख्स सामान के साथ खुद लगेज स्क्रीनिंग मशीन में घुस गया. एक तरफ से घुसने के बाद वो दूसरी तरफ निकल जाता है. ये देखकर सिक्योरिटी वाले चौंक जाते हैं. 

वीडियो देखकर लग रहा है कि शायद उस शख्स को पता नहीं था कि 'स्क्रीनिंग मशीन' में सिर्फ सामान जा सकता है, या फिर वो प्रैंक कर रहा था. 'स्क्रीनिंग मशीन' लगेज के लिए होती है, इंसानों के लिए अलग से सिक्योरिटी मशीन होती है. 

बता दें कि इस वीडियो को ट्विटर पर @TansuYegen नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिसे 7 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वीडियो पर तमाम यूजर्स ने रिएक्ट भी किया है. एक यूजर ने कहा- लग रहा है ये शख्स पहली बार एयरपोर्ट पर आया है. वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा- जब हमें सही चीज की जानकारी नहीं होती है तो हमसे गलतियां हो जाती हैं.

Advertisement

किसी ने कहा कि वाकई में ये बहुत ही भोला इंसान है, तो किसी ने कहा कि वीडियो को देखने के बाद हंसी को कंट्रोल नहीं कर पा रहा. हालांकि, वीडियो में ये साफ नहीं हो पाया कि घटना कहां की है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement