पूरी दुनिया जानती है कि गर्भवती केवल महिलाएं हो सकती हैं, वही बच्चे को जन्म दे सकती हैं और वही स्तनपान करा सकती हैं. पुरुष ये चाहकर भी नहीं कर सकते. लेकिन आज हम एक ऐसे ट्रांसजेंडर पुरुष की कहानी शेयर कर रहे हैं जो गर्भवती भी हुआ, बच्चे को जन्म भी दिया और अब स्तनपान कराता है. इसे सुनकर शायद आपको यकीन करना मुश्किल हो, लेकिन ये संभव कैसे हुआ?
ये कहानी 31 साल के टैनियस पोसे की है. जो एक महिला के रूप में पैदा हुए थे. उन्होंने पुरुष का शरीर पाने के लिए मेडिकल ट्रांजिशनिंग शुरू कर दी. टैनियस को छह साल पहले अपने किन्नर सहकर्मी की मदद से ये अहसास हुआ कि वह पुरुष बनना चाहते हैं. इसके तुरंत बाद उन्होंने ट्रीटमेंट लेना शुरू कर दिया. ट्रांजिशनिंग प्रक्रिया शुरू किए 6 साल हो चुके थे. लेकिन एक दिन उन्हें 2021 में अचानक पता चला कि वह गर्भवती हो गए हैं. इससे वो हैरान थे. हालांकि टैनियस ने बच्चे को जन्म देने का फैसला लिया. उनका बेटा जेनियस अब एक साल का हो गया है.
लाखों लोगों ने देखा वीडियो
टैनियस को सीहोर्स डैड भी कहा जाता है. सीहोर्स एक ऐसा जीव होता है, जिसमें पुरुष प्रजाति भी प्रेग्नेंट हो सकती है. ये नाम यहीं से निकला है. टैनियस ने अपनी कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की है, जहां उनके 9 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. यहां उनके वीडियो को 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं.
हालांकि, कुछ लोग टैनियस की काफी आलोचना कर रहे हैं. उन्होंने लोगों की आलोचना को लेकर इस यू्ट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में बात की. उन्होंने बताया- किसी का कहना है कि वह किसी और ग्रह से हैं. तो कोई बोल रहा है कि वह हार्मोन्स ले रहे हैं और बच्चे को स्तनपान करा रहे हैं.
Shilpa