बैंक खाते में गलती से आए 2.8 करोड़, शख्स ने एक महीने में उड़ा दिया पूरा

एक आदमी के खाते में गलती से कई करोड़ रुपए पहुंच गए. लेकिन कुछ ही समय में शख्स ने इन पैसों को जुए में उड़ा दिया. अब अधिकारी उससे पैसे वापस वसूलने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
शख्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है (Representative Image/Getty) शख्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है (Representative Image/Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2022,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST
  • गलती से पहुंचे पैसे जुए में उड़ाए
  • पुलिस ने दर्ज किया मामला

महाभारत से लेकर अभी तक, घर के बड़े-बुजुर्ग, सभी को एक ही बात समझाते नजर आते हैं, वो ये कि जुए की लत काफी खराब होती है. जुए की वजह से महाभारत का युद्ध हुआ और अब जुए की वजह से ही जापान का एक आदमी 'कंगाल' हो गया.

जुए में इस आदमी ने साढे़ 4 करोड़ जापानी येन (लगभग 2 करोड़ 80 लाख रुपए) गंवा दिए. सारे पैसे जुए में हारने के बाद आदमी को मजबूरी में गायब भी होना पड़ा. यह मामला जापान के यामागुची प्रांत का है. 

Advertisement

दरअसल जापान की सरकार की ओर से, हर एक घर को कोविड रिलीफ फंड से 1 लाख जापानी येन (लगभग 60 हजार रुपए) की मदद दी जा रही है. यह सुविधा जापान के हर एक घर के लिए है. लेकिन गलती से यामागुची प्रांत के अबू शहर में एक ही आदमी के बैंक अकाउंट में 2 करोड़ 80 लाख रुपए पहुंच गए.

इसके बाद उस व्यक्ति ने पहले तो लोकल अधिकारियों को पूरे पैसे वापस करने का वादा किया, लेकिन इसके बाद वह गायब हो गया. 

शख्स ने सारे पैसे ऑनलाइन App पर जुआ खेलकर उड़ा दिए. एक ही महीने में उसने पूरे पैसे उड़ा दिए. इस हरकत के बाद वहां की लोकल कोर्ट ने उस आदमी से 5 करोड़ जापानी येन (3 करोड़ रुपए) वसूलने का भी आदेश दिया है.

अबू नगर के मेयर नोरीहिको हनादा ने म्यूनिसिपल गवर्नमेंट से हुई इस गलती के लिए माफी भी मांगी है. उन्होंने नगरवासियों को भरोसा दिलाया है कि वह इन पैसों की वापसी हर हाल में सुनिश्चित करेंगे. 

Advertisement

कोर्ट की कार्यवाही के दौरान उस आदमी के वकील के कोर्ट में अपना पक्ष सामने रखा है. वकील ने कहा, 'उनके पास मौजूदा वक्त में पैसे नहीं हैं, न ही उनके पास इतनी वैल्यू की कोई प्रॉपर्टी है. जिसकी वजह से पैसे लौटाना कठिन है.' फ्रॉड के बाद 12 मई को लोकल अधिकारियों ने उस व्यक्ति पर कोविड फंड में घपले का केस दायर किया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement