'मगरमच्छ के जबड़े में था सिर...', मौत के मुंह से ऐसे आया वापस!

हाल में एक शख्स के साथ ऐसा हादसा हुआ कि कहा जा सकता है कि वह मौत को मात देकर वापस आया है. दरअसल, 51 साल के ये व्यक्ति दोस्तों के साथ तैराकी के लिए गया था. यहां वह मगरमच्छ का शिकार होते- होते बच गया. लेकिन उनके साथ जो हुआ वह किस्सा काफी खतरनाक है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2023,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

मगरमच्छ के मुंह में सिर होना मौत के मुंह में सिर होने के बराबर है और मौत के मुंह से बाहर आना अपने आप में बड़ी बात है. हाल में 51 साल के एक शख्स Marcus McGowan के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. मारकस ने बामुश्किल अपनी जान बचाई और मौत को मात देकर वापस आए.

लगभग हो गए थे मगरमच्छ का शिकार

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड के मारकस केप यॉर्क के नजदीक तैरने के लिए अपने दोस्तों के साथ हैगरस्टोन आइलैंड गए थे. यहीं तैराकी के दौरान उनका सामना एक मगरमच्छ से हो गया. इस मगरमच्छ ने उनके सिर को अपने मुंह में ले लिया था. हालांकि, मारकस लगभग इस मगरमच्छ का शिकार बन ही चुके थे कि उन्होंने काफी मशक्कत से खुद की जान बचाई. 

'एक पल को लगा कि शार्क के मुंह में हूं'

एक इंटरव्यू में मारकस ने बताया कि एक पल को तो उन्हें लगा कि उनका सिर शार्क के मुंह में है लेकिन जब वे छटपटाते हुए पानी के ऊपर आए तो उन्होंने देखा कि ये एक मगरमच्छ है. उन्होंने बताया कि मैंने खींचकर मगरमच्छ का मुंह खोला और किसी तरह खुद को बाहर निकाला. इस दौरान मेरे सिर में काफी गहरी चोटें आई हैं.

Advertisement

मगरमच्छ ने दोबारा किया हमला

उन्होंने बताया कि इसके बाद मगरमच्छ ने एक बार फिर उनपर हमला किया लेकिन वह उसे ढकेलने में सफल रहे. हालांकि इस दौरान उनके हाथ में उसने काट लिया. मारकस के सिर में भी गंभीर चोटें आई हैं. वे किसी तरह तैरकर बोट पर सुरक्षित पहुंचे. उनकी चीख सुनकर ही उनके साथी ये बोट वहां ले आए थे. अगर समय रहते मारकस अपना सिर मगरमच्छ से ना छुड़ाते तो उनकी जान जाना तय था.

हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर ले जाया गया अस्पताल

इसके बाद उन्हें बदतर हालत में अस्पताल ले जाने के लिए  45 मिनट बोट पर सफर कर हैगरस्टोन आइलैंड ले जाया गया. यहां से उन्हें हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट करके नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement