खाते में आए अनजान शख्स के पैसे, खरीदा 6 करोड़ का सोना, हुई जेल

एक शख्स के खाते में अचानक से 6 करोड़ रुपये से अधिक आ गए. उसने बिना बैंक को बताए इसे खर्च कर दिया. लेकिन जब खुलासा हुआ तो शख्स मुसीबत में फंस गया. उसे जेल की सजा सुनाई गई है. उसने 5 करोड़ 80 लाख रुपए खर्च कर डाले थे.

Advertisement
शख्स ने दूसरे के पैसे से खरीद डाला गोल्ड (सांकेतिक फोटो- pixabay) शख्स ने दूसरे के पैसे से खरीद डाला गोल्ड (सांकेतिक फोटो- pixabay)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

एक रैपर के खाते में अचानक करोड़ों रुपए आ गए. लेकिन उसने इसके बारे में बैंक को जानकारी नहीं दी और करीब 6 करोड़ रुपए खर्च कर डाले. इस मामले में रैपर को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया. इसके बाद मामला कोर्ट तक जा पहुंचा, जहां सुनवाई के बाद अब रैपर को 18 महीने की सजा दी गई है. मामला ऑस्ट्रेलिया का है.

Advertisement

24 साल के इस रैपर का नाम अब्देल घाडिया है. पश्चिमी सिडनी के बरवुड लोकल कोर्ट ने उसे जेल की सजा सुनाई है. दरअसल, एक कपल ने घर खरीदने के लिए करीब 6 करोड़ 30 लाख रुपए ट्रांसफर किए थे. लेकिन गलती से वह अब्देल के खाते में चले गए.

अब्देल ने इस रकम से करीब 5 करोड़ 80 लाख रुपए खर्च कर दिए. उसने इन पैसों से सोना खरीदा, कपड़े खरीदे और कुछ फॉरेन एक्सचेंज में लगाया. अब्देल ने मेक-अप पर भी काफी रुपए खर्च किये थे.

ऐसे खाते में आ गए थे करोड़ों

दरअसल, तारा थॉर्न और उनके पति का कोरी को अपने सपनों का घर खरीदने के लिए करीब 6 करोड़ 30 लाख रुपए का पेमेंट कॉमनवेल्थ बैंक अकाउंट में करना था. लेकिन गलती से उन्होंने पेमेंट अब्देल के खाते में कर दी. जिसके चलते इतनी गड़बड़ हो गई.

Advertisement

रैपर अब्देल Slimmy नाम से फेमस है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान अब्देल ने खुद पर लगे आरोपों को कोर्ट में स्वीकार कर लिया है और वह अक्टूबर 2023 में पैरोल के लिए अप्लाई कर सकता है.

पूछताछ में उसने पुलिस से कहा था कि नींद से जागते ही उसे खाते में ढेर सारे पैसे दिखे. उसने इन पैसों से सिडनी की दुकान से करीब 4 करोड़ 95 लाख रुपए के सोने के बिस्किट खरीद लिए. फिर ब्रिस्बेन की एक दुकान से 91 लाख रुपए का सोना और कुछ महंगे धातु के सिक्के खरीदे.

कोर्ट में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि अब्देल ने Uniqlo के ब्रांडेड कपड़े खरीदे थे. उसने मेक-अप के सामान में भी मोटा खर्च किया. फिलहाल अब वह उसे जेल भेज दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement