पैरों के नीचे से खिसकी जमीन... बेटे को पता चली पिता की 'सीक्रेट लाइफ', मगर उनकी मौत के बाद

इस शख्स के पिता की मौत कैंसर की वजह से हुई थी. उसने पिता की मौत के बाद जब उनका सामान देखा, तो वो हैरान रह गया. इससे उसके सामने अपने पिता की पूरी सीक्रेट लाइफ खुल गई, जिसमें कई गहरे राज छिपे थे.

Advertisement
पिता की मौत के बाद बेटे के सामने आई उनकी सीक्रेट लाइफ (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels) पिता की मौत के बाद बेटे के सामने आई उनकी सीक्रेट लाइफ (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2023,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

एक शख्स को अपने पिता की मौत के बाद उनकी सीक्रेट लाइफ के बारे में पता चला है. उसके सामने वो गहरे राज थे, जो उसके पिता ने उससे पूरी जिंदगी छिपाए रखे. ये कहानी ब्रिटेन के रहने वाले जो जैक्वेस्ट ओटेंग की है. उनके पिता की मौत प्रोस्टेट कैंसर की वजह से 64 साल की उम्र में हो गई थी. तब लोगों ने कहा कि वह बहुत जल्दी दुनिया छोड़ गए. पिता की मौत के कुछ दिन बाद ही जो को पता चला कि वो 64 नहीं बल्कि 75 साल के थे. वो अपनी उम्र को लेकर झूठ बोलते रहे.

Advertisement

मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, जो ने अब अपनी कहानी दुनिया के साथ शेयर की है. उनके पिता की मौत अप्रैल 2011 में हुई थी. उनके सामने अभी केवल एक राज खुला था, जो है पिता की उम्र का. अभी और भी कई बडे़ खुलासे होने बाकी थे. अगले कई हफ्तों तक जो पिता के छोड़े गए सामान को देखते रहे. उनका कहना है, 'मुझे ऐसी बहुत सी चीजें मिलीं, जिन्हें देखकर मैं सोच में पड़ गया कि ये शख्स कौन था, जिसने मुझे बड़ा किया है? और उसने मुझसे और कौन सी चीजें छिपाई थीं?'

माता-पिता के साथ जो की बचपन की तस्वीर (तस्वीर- जो जैक्वेस्ट ओटेंग)

80 के दशक में जो की मां से मिले

जो ने बताया कि उनके पिता का जन्म अफ्रीकी देश घाना में हुआ था और वह पढ़ाई करने के लिए ब्रिटेन आए थे. वह 80 के दशक में एक संगठन से जुड़े, जो नस्लवाद के खिलाफ काम करता है. 80 के दशक के आखिर में जो के पिता की मुलाकात उनकी मां से हुई. पूरा परिवार तब एक साथ रहता था. जब जो सेकेंडरी स्कूल में आए, तो उनके माता-पिता अलग हो गए. तब उनके पिता ने उनसे कहा था कि वह 13 भाई बहन हैं लेकिन कभी अपने परिवार के बारे में कुछ नहीं बताया. न ही उनके नाम बताए, न ही तस्वीरें दिखाईं.  

Advertisement

जो ने बताया कि जब वो किशोरावस्था में थे, तभी उनके पिता को कैंसर होने का पता चला. जिसके बाद उनका इलाज हुआ और वह ठीक भी हो गए. लेकिन कैंसर 2010 में फिर से लौट आया लेकिन इस बार पिता ने उन्हें बीमारी के बारे में नहीं बताया. एक दिन उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई. इलाज सफल नहीं हो सका और अप्रैल 2011 में मौत हो गई. तब जो पूरी तरह टूट चुके थे. जब वह पिता की मौत के बाद उनके कमरे में गए, तो उन्हें कुछ दस्तावेज मिले. जिनमें उनके पिता का घाना का पासपोर्ट भी था. जिसमें उनके पैदा होने का साल 1936 लिखा था. जबकि जो के पिता ने उन्हें 1947 बताया था. 

जो ने यूट्यूब पर भी अपनी कहानी शेयर की है (तस्वीर- जो जैक्वेस्ट ओटेंग)

इससे जो गुस्सा हुए. उन्होंने अपनी मां को फोन किया और इस बारे में पूछा. वो कुछ नहीं जानती थीं. क्योंकि वो ज्यादा वक्त तक जो के पिता के साथ नहीं रही थीं. लेकिन इस सबके बारे में सुनकर हैरान थीं. जब पिता के सहकर्मियों से बात की तो उन्होंने बताया कि वह कुछ साल पहले ही असल उम्र के बारे में जान गए थे, और उनसे रिटायरमेंट लेने को बोल रहे थे. जिससे जो के पिता ने इनकार कर दिया.

Advertisement

पिता की एक और पत्नी थी

जो को आगे और दस्तावेज मिले, जिनमें उनके पिता का मैरिज सर्टिफिकेट शामिल था. उनकी 1974 में बर्मिंघम में ही इरेने नाम की महिला से शादी हो गई थी. यानी जो की मां से मुलाकात करने से 13 साल पहले. लेकिन सर्टिफिकेट पर इस महिला का केवल नाम और उम्र ही लिखी थी, जिसके कारण इसे ढूंढ पाना मुश्किल था. जो को पता चला कि उनके पिता ने इरेने नाम की महिला से कभी तलाक नहीं लिया. इसका मतलब दोनों शादीशुदा ही रहे. इसी वजह से उन्होंने कभी जो की मां से शादी नहीं की.

उन्हें ये भी पता चला कि उनके पिता घाना में रह रहे अपने परिवार के कुछ लोगों के संपर्क में हैं. उनके सामान में तस्वीरें और चिट्ठियां मिलीं. अब जो का कहना है कि उन्हें अपने पिता पर गुस्सा आता है. उन्होंने क्यों उनसे इतना कुछ छिपाकर रखा. हालांकि उन्हें बाद में वह पिता के कुछ रिश्तेदार मिले. फिलहाल जो अपने म्यूजिक करियर पर ध्यान दे रहे हैं. उनका एक यूट्यूब चैनल भी है, जहां वह म्यूजिक वीडियो शेयर करते हैं. अपने चैनल पर ही उन्होंने पिता से जुड़ी कहानी भी शेयर की है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement