सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देख हर कोई हैरान है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स मौत के मुंह से बाल-बाल बचता है. कोई उसे लकी बता रहा है, तो कोई महज संयोग. वीडियो के मुताबिक, शख्स अपने हाथ में कुछ सामान लेकर दरवाजे से बाहर निकलता है. दरवाजा बंद होने के बाद मशीन में जोरदार धमाका होता है. शीशे की दीवार से लेकर दरवाजा तक सबकुछ टुकड़े-टुकड़े हो जाता है. मशीन आग की लपटों में घिर जाती है.
इस वीडियो को ट्विटर पर ओनली बैंगर्स नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे खबर लिखे जाने तक 40 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. इसे करीब 3 लाख लोगों ने लाइक किया है. हजारों लोग वीडियो पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लोग इस बात पर हैरानी जता रहे हैं कि कैसे चंद सेकेंड में ही सबकुछ तबाह हो गया. धमाका काफी बड़ा था और अगर कोई उस वक्त अंदर मौजूद होता, तो उसका बच पाना मुश्किल था. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, ये मामला स्पेन का है.
किस वजह से हुआ हादसा?
जांच करने पर पता तला कि धमाका सिगरेट लाइटर की वजह से हुआ है. वह एक ट्राउजर में रह गया था. लाइटर में मौजूद फ्लेमेबल फ्यूल के ओवरहीट होने की वजह से ये हादसा हुआ. घटना 14 मार्च की रात करीब 8 बजे की बताई जा रही है. लेकिन इसका वीडियो अभी सामने आया है. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि घटना की सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए थे.
घटना के एक गवाह ने स्थानीय अखबार को बताया, 'हमने एक जोरदार धमाके की आवाज सुनी लेकिन ये विस्फोट जैसा नहीं लग रहा था. हमें 10 मिनट बाद पता चला मामला गंभीर है, जब हमें दमकल की गाड़ियों के साइरन सुनाई दिए. मैं घर से बाहर निकला और देखा कि सड़क का पूरा कोने वाला इलाका क्षतिग्रस्त हो गया है.'
aajtak.in