'तब तक नहीं रुकूंगा जब तक...' ये कैसा Experiment! 17 दिन से कच्चा चिकन खा रहा शख्स

Raw Chicken Experiment: शख्स का नाम जॉन है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर कच्चा चिकन खाने के कई वीडियो शेयर किए हैं. उन्होंने इसे 'रॉ चिकन एक्सपेरिमेंट' नाम दिया है. उन्होंने यह एक्सपेरिमेंट 19 जनवरी को शुरू किया था.

Advertisement
कच्चा चिकन खाकर फूड एक्सपेरिमेंट कर रहा शख्स (तस्वीर- इंस्टाग्राम) कच्चा चिकन खाकर फूड एक्सपेरिमेंट कर रहा शख्स (तस्वीर- इंस्टाग्राम)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST

आज के वक्त में जहां लोग अपनी सेहत को लेकर कहीं अधिक जागरूक हो गए हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो जानबूझकर खुद को नुकसान पहुंचा रहे हैं. एक शख्स ने फूड एक्सरेमिंट के नाम पर कच्चा चिकन खाना शुरू कर दिया है. उसे ऐसा करते हुए 17 दिन हो गए हैं. उसका कहना है कि जब तक उसके पेट में दर्द नहीं हो जाता, वो तब तक ऐसा करता रहेगा.

Advertisement

शख्स का नाम जॉन है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर कच्चा चिकन खाने के कई वीडियो शेयर किए हैं. उन्होंने इसे 'रॉ चिकन एक्सपेरिमेंट' नाम दिया है. उन्होंने यह एक्सपेरिमेंट 19 जनवरी को शुरू किया था. वो विभिन्न मसालों के साथ कच्चे चिकन के टुकड़े खाते हुए खुद का वीडियो बनाते हैं. 

उनका मानना है कि कच्चा मांस खाना उतना डरावना नहीं है, जितना हमें बताया जाता है. जॉन ने दावा किया कि एक्सपेरिमेंट शुरू करने के बाद से वह बीमार नहीं पड़े हैं. वे कहते हैं, 'जब भी कोई मुझे कुछ न करने को कहता है, तो इससे हमेशा मेरी दिलचस्पी और बढ़ जाती है. ऐसा इस बार चिकन के साथ था.' 

उनका कहना है, 'अगर मैं बीमार पड़ता हूं, तो मुझे उम्मीद है कि ये केवल दस्त या मामूली पेट दर्द होगा. लेकिन मेरे पास हजारों कमेंट्स आ रहे हैं, जिनमें मुझे चेतावनी दी जा रही हैं कि यह मेरे लिए बदतर हो सकता है. मगर ये तो केवल समय ही बताएगा.' 

Advertisement

ऐसा पहली बार नहीं है, जब किसी ने इस तरह का एक्सपेरिमेंट किया हो. बल्कि इससे पहले भी यूट्यूब पर इसी तरह का एक एक्सपेरिमेंट किया गया था. जिसका शीर्षक था, 'जब तक बैक्टीरिया से मौत न हो जाए, तब तक कच्चा मांस खाना.' ये शख्स 200 दिन बाद ऐसा करते हुए ऊब गया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement