'सॉरी मालदीव, मेरे पास खुद का...' शख्स ने कैंसिल की Maldives Trip, पोस्ट वायरल

maldives vs lakshdweep: बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर लक्षद्वीप काफी ट्रेंड कर रहा है. लोगों का कहना है कि जब भारत में ही इतनी खूबसूरत जगह है, तो मालदीव जैसी जगह क्यों जाना, जहां भारतीयों के लिए नफरत भरी पड़ी है.

Advertisement
शख्स ने कैंसिल की अपनी मालदीव की ट्रिप (तस्वीर- एक्स) शख्स ने कैंसिल की अपनी मालदीव की ट्रिप (तस्वीर- एक्स)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:11 PM IST

भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर मालदीव के कई मंत्रियों ने आपत्तिजनक बयान दिए, जिसके बाद देश भर में बायकॉट मालदीव की मांग उठने लगी. लोगों ने अपनी मालदीव ट्रिप को कैंसिल करना शुरू कर दिया. इसी तरह एक और शख्स ने भी किया. उसने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर दी. जिसके बाद उसका ट्वीट वायरल हो गया.

Advertisement

शख्स ने अपनी इस ट्रिप को कैंसिल कर कैप्शन में लिखा, 'सॉरी मालदीव. मेरे पास खुद का लक्षद्वीप है. मैं आत्मनिर्भर हूं.' इसके साथ ही अक्षित सिंह नाम के इस यूजर ने अपनी ट्रिंप को कैंसिल करने के बाद उसके स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किए.

लोग उसके पोस्ट पर खूब कमेंट कर रहे हैं. कई यूजर्स ने कहा कि उन्होंने अपनी ट्रैवल बकेट लिस्ट से मालदीव को बाहर कर दिया है. स्क्रीनशॉक्ट के मुताबित अक्षित ने 31 मार्च से 2 अप्रैल तक दो लोगों के लिए मालदीव में ठहरने के लिए बुकिंग की थी.

लेकिन हाल में हुए विवाद के बाद उन्होंने अपनी इस ट्रिप को कैंसिल कर दिया. उन्होंने ये पोस्ट 6 जनवरी को किया था. जिसे अभी तक एक मिलियन से अधिक व्यूज मिल गए हैं. इसे 28 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है.

Advertisement

साथ ही लोग पोस्ट पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'धन्यवाद सर. मेरे पास मेरा खुद का लक्षद्वीप है, ये अच्छा पॉइंट है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'बहुत सही भाई, धन्यवाद.' तीसरे शख्स का कहना है, 'लक्षद्वीप में ठहरें, भारत के लिए गर्व करें.'

चौथे यूजर ने लिखा, 'सही हुआ कि मैंने कभी भी मालदीव में छुट्टी मनाने की योजना नहीं बनाई और अब मुझे अपने फैसले पर खुशी है. लक्षद्वीप में मिलते हैं.'

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल में ही लक्षद्वीप की यात्रा करने गए थे. उन्होंने भारतीयों से कहा कि वो भी इस खूबसूरत जगह को घूमने के लिए आएं. उन्होंने इस दौरान एक बार भी मालदीव का नाम नहीं लिया.

बावजूद इसके मालदीव के लोगों को मिर्ची लग गई. उसकी ट्रोल आर्मी ने भारत और पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट करने शुरू कर दिए.

फिर मालदीव के कई मंत्रियों और नेताओं ने भी आपत्तिजनक बातें कहीं. जिसके बाद भारतीयों के बीच मालदीव को बायकॉट करने की मांग उठी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement