दर्दनाक! 2 मिनट में 50 बार, बेहोश होने तक 60 साल की बुजुर्ग को छड़ी से पीटता रहा शख्स- VIDEO

करीब दो मिनट का ये वीडियो एक्स पर शेयर किया गया है. वीडियो के शुरुआत में देखा जा सकता है कि हमलवार महिला को अपने छाते से मारता है. फिर महिला अपना बचाव करने के लिए छड़ी से उसे रोकती है.

Advertisement
बुजुर्ग को उसकी छड़ी से पीटता रहा शख्स (तस्वीर- एक्स) बुजुर्ग को उसकी छड़ी से पीटता रहा शख्स (तस्वीर- एक्स)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:02 AM IST

सोशल मीडिया पर एक दर्दनाक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स 60 साल की बुजुर्ग महिला को पीटता हुआ दिख रहा है. उसने 2 मिनट के भीतर बुजुर्ग महिला पर 50 बार छड़ी से वार किया. मामला अमेरिका के हार्लेम सबवे स्टेशन का है. घटना शुक्रवार सुबह 3 बजकर 30 मिनट की बताई जा रही है. उस वक्त महिला वेस्ट 116 स्ट्रीट की तरफ जा रही है. मामले की जानकारी अधिकारियों ने दी है. 

Advertisement

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, करीब दो मिनट का ये वीडियो एक्स पर शेयर किया गया है. वीडियो के शुरुआत में देखा जा सकता है कि हमलवार महिला को अपने छाते से मारता है. फिर महिला अपना बचाव करने के लिए अपनी छड़ी से उसे रोकती है. मगर शख्स इसी छड़ी को छीनकर महिला पर वार करने लगता है. वो उसे तब तक पीटता है, जब तक बुजुर्ग महिला बेहोश नहीं हो जाती. वो महिला को सिर, पेट, टांगों, हाथ, कमर और लगभग सभी हिस्सों पर मारता है.

छड़ी के साथ ही मुक्के भी मारे

चौंकाने वाले इस वीडियो में, हमलवार महिला पर मुक्के मारना और चिल्लाना जारी रखता है, जबकि इस दौरान उसकी पैंट नीचे तक उतर जाती है. वो उसकी भी परवाह नहीं करता. किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. फिर मामले की सूचना पुलिस को दी गई. 

Advertisement

बचाने की कोशिश नहीं की

घटना वक्त वहां मौजूद किसी भी शख्स ने बीचबचाव नहीं किया. मामले में ये जानकारी भी सामने आई कि बुजुर्ग महिला हमलावर को नहीं जानती. उसे घायल होने के बाद पास के अस्पताल में ले जाया गया. जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. जबकि हमलावर पुलिस के आने से पहले ही फरार हो गया. ये पता नहीं चल पाया है कि किस वजह से दोनों का झगड़ा हुआ था. सोमवार की रात तक आरोपी की गिरफ्तारी की खबर नहीं आई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement