तन पर कपड़े नहीं, टूटी हड्डियां और... महिला को पति ने 12 साल तक कैद करके रखा, ऐसे हुई आजाद

पुलिस ने एक महिला को 12 साल बाद आजाद कराया है. वो एक अपार्टमेंट के कमरे में कैद मिली है. उसे यहां उसके पति ने कैद करके रखा था. महिला की हालत काफी खराब है.

Advertisement
महिला को पति ने कैद करके रखा हुआ था (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels) महिला को पति ने कैद करके रखा हुआ था (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

एक महिला को उसके पति ने 12 साल से कैद करके रखा हुआ था. उसे अब आजाद कराया गया है. साथ ही पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है. महिला काफी बुरी हालत में मिली है. उसके सिर पर बाल नहीं थे. उसे पति ने गंजा करके रखा था. शरीर की हड्डियां टूटी हुई थीं. महिला एक अपार्टमेंट के बेडरूम में मिली है. पुलिस ने कहा कि उसके शरीर पर काफी चोट हैं. मामला फ्रांस का है.

Advertisement

फ्रांस की पुलिस ने सोमवार को बताया कि उन्होंने जर्मनी के एक नागरिक को गिरफ्तार किया है. उसके घर से उसकी पत्नी को 12 साल बाद आजाद कराया गया है. पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि महिला भी जर्मनी की ही नागरिक है. वो बिना कपड़ों के मिली है. उसके शरीर पर कई चोट मिली हैं. कई हड्डियां टूटी हुई हैं. माना जा रहा है कि उसे टॉर्चर किया जाता था. पुलिस ने बताया कि बेडरूम को मेटल की तारों से बंद करके रखा गया था. घटना पूर्वी फ्रांस के फोरबैक की है. ये जगह जर्मनी की सीमा के पास है.

यह भी पढ़ें- घर और परिवार दोनों को पड़ोसी ने किया कब्जा! शख्स हैरान, सामने आया अजीबोगरीब मामला

पुलिस को किया था फोन

एक पुलिस सूत्र ने बताया कि 53 साल की महिला ने जर्मनी की पुलिस को फोन किया था. जिन्होंने फ्रांस की पुलिस को अलर्ट किया. सूत्र ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि महिला के हाथ फोन लग गया था और उसने पश्चिमी जर्मनी के विस्बाडेन में पुलिस को फोन किया. उसकी दोनों टांगों और उंगलियों में फ्रैक्चर है. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. 

Advertisement

पति पर कौन से आरोप लगे?

उसके 55 साल के पति पर अपहरण, बलात्कार, यातना और बर्बरता के कृत्य करने के आरोप लगाए गए हैं. ब्रॉडकास्टर आरएमसी ने कहा कि पुलिस को फ्लैट में एक डायरी जैसी नोटबुक मिली है. जिसमें यह माना गया कि शख्स ने अपने किए कामों का रिकॉर्ड रखा था और वो ये भी लिखता था कि पत्नी को किस वक्त खाना दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement