डॉक्टरों को पेट में तैरती दिखी जिंदा मछली, दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचा था शख्स

चीन में एक 33 साल का शख्स पेट में भयंकर दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचा था. जब डॉक्टरों ने उसके पेट की जांच की तो अंदर एक फुट लंबी जीवित मछली दिखाई दी.

Advertisement
एक शख्स के पेट से निकली जिंदा मछली (फोटो - AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर) एक शख्स के पेट से निकली जिंदा मछली (फोटो - AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

एक शख्स भयंकर पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचा था. जब डॉक्टरों ने उसका सीटी स्कैन किया तो अंदर एक फुट लंबी जिंदा मछली तैरती दिखी. इसके बाद काफी मशक्कत से सर्जरी के बाद उसे शरीर से बाहर निकाला गया.  

ओडिटीसेंट्रल की रिपोर्ट के अनुसार, चीनी समाचार पत्र हुआहुआ डेली में चीन के हुनान प्रांत हुनान के एक व्यक्ति के इस असामान्य मामले की खबर छपी थी. इसके अनुसार हुनान मेडिकल यूनिवर्सिटी से संबद्ध अस्पताल में शख्स पेट दर्द की शिकायत के साथ आया था.

Advertisement

सीटी स्कैन में दिखाई दी मछली
आदमी के पेट के सीटी स्कैन में एक बड़ी सी लंबी वस्तु तैरती दिखाई दी जो उसके पेट में घुस गई थी और उसके पेट के अंदर गहरे तक चली गई थी. आदमी का पेट काफी सख्त हो गया था. इस वजह से संभावित घातक पेरिटोनिटिस के डर से, डॉक्टरों ने लैप्रोस्कोपिक आपातकालीन सर्जरी करने का फैसला किया.

पेट के अंदरुनी भाग को कर दिया था जख्मी 
इस दौरान आदमी के पेट की जांच करते समय, वे उसके अंगों के बीच एक जीवित ईल मछली तैरते हुए देखकर चौंक गए. ऑपरेशन के दौरान, डॉक्टरों ने पाया कि ईल ने आंतों की दीवार को पूरी तरह से छेद दिया था और अब वह पेट की अंदरुनी भाग में तैर रही थी. इसका तुरंत इलाज न किए जाने पर संक्रमित होने का खतरा था.

Advertisement

तुरंत सर्जरी कर डॉक्टर ने मछली को पेट से निकाला
क्लैंप जैसे उपकरण का उपयोग करके, सर्जन ईल को पकड़ने और निकालने में कामयाब रहा. सर्जरी के बाद, वह व्यक्ति ठीक हो गया और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. ईल एक छिपकर रहने वाला जलीय जीव है जो धान के खेतों, झीलों, तालाबों, नदियों और नहरों के गाद में रहता है. 

कीचड़ या गाद वाली जगह में रहती है ईल मछली
ईल अपेक्षाकृत नरम मिट्टी में छेद करने के लिए जानी जाती है. इसलिए यह आसानी से मानव आंत में छेद कर सकती है. हालांकि इस मामले में शामिल चिकित्सा विशेषज्ञों ने इस बात पर चर्चा नहीं की कि मछली उस व्यक्ति के पेट के अंदर कैसे पहुंची. हालांकि, कुछ लोगों का कहना था कि शख्स गलती से ईल मछली पर बैठ गया होगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement