दिल को दहलाने वाली मौत की लाइव तस्वीरें पहले भी देश और दुनिया के अलग-अलग कोनों से सामने आती रही हैं. कुछ ऐसी ही तस्वीर अब गुजरात के सूरत शहर से सामने आई है. सीसीटीवी में कैद मौत की ये लाइव तस्वीरें सूरत शहर के उधना इलाक़े में स्थित सरकारी बस अड्डे के सामने की हैं. एक ऑटो चालक यहां से अपना ऑटो लेकर गुजरता नज़र आ रहा है जिसमें पीछे यात्री भी बैठे हैं.
ऑटो चालक अचानक अपने ऑटो को सड़क पर ही रोक देता है और फिर पलक झपकते ही ऑटो चालक ड्राइवर सीट से नीचे सड़क पर गिर जाता है. ऑटो चालक को सड़क पर अचानक गिरता देख कुछ लोग उसकी मदद के लिए उसके पास भी पहुंचते हैं मगर वो मृत पाया जाता है.
सीट के पीछे लगे साइनबोर्ड से पता चला नाम
ऑटो चालक की इस तरह हुई मौत की खबर उधना पुलिस को दी जाती है और मौके पर पहुंच पुलिस जांच करती है तो ऑटो चालक की सीट के पीछे लगे साइनबोर्ड पर उसका नाम यूनुस शेख़ पता चलता है. 33 वर्षीय यूनुस शेख ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था लेकिन उसे मिर्गी और शुगर की बीमारी थी. ये बात परिवार ने पुलिस को बताई है.
सोशल मीडिया पर वायरल
मौत की असली वजह जानने के लिए पुलिस ने उसके शव का पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. सूरत के इस यूनुस शेख़ नामक ऑटो चालक की वह वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल है.
संजय सिंह राठौर