'Santa का भी सिर चकरा जाएगा...', वायरल हुई बच्ची की अनोखी Christmas विश लिस्ट

आम तौर पर बच्चे अपनी विश लिस्ट में खास खिलौने या साइकिल या किड स्कूटर जैसी चीजें मांगते हैं. लेकिन हाल में रेडिट पर वायरल हुई एक बच्ची की विश लिस्ट में उसने जो कुछ मांगा वह हैरान करने वाला था.

Advertisement
बच्ची ने लिखी महंगी क्रिसमस विश लिस्ट (फोटो- Pexels) बच्ची ने लिखी महंगी क्रिसमस विश लिस्ट (फोटो- Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

क्रिसमस नजदीक है और सांता क्लॉज के आने की उम्मीद में नन्हें बच्चे पहले ही अपने पसंद के तोहफों की लिस्ट बना रहे हैं. परंपरा के अनुसार बच्चे ये लिस्ट घर के बाहर टंगे एक मोजे में डाल देते हैं और उम्मीद करते हैं कि सांता आएगा और उनके पसंद का वही तोहफा लाएगा. इसके बाद माता पिता बच्चों की खुशी के लिए चुपचाप उस विश लिस्ट को पढ़ लेते हैं और उनके पसंद के खिलौने या कपड़े लाकर उन्हें दे देते हैं. 

Advertisement

विश लिस्ट में ढेरों महंगी चीजें

आम तौर पर बच्चे अपनी विश लिस्ट में खास खिलौने या साइकिल या किड स्कूटर जैसी चीजें मांगते हैं. लेकिन हाल में रेडिट पर वायरल हुई एक बच्ची की विश लिस्ट में उसने जो कुछ मांगा वह हैरान करने वाला था. इसमें महंगी इलैक्ट्रॉनिक चीजों की लंबी लिस्ट थी. इसमें लिखा था-  iPhone 15 Pro Max, iPad, and AirPods, Macbook computer, Polaroid camera, Drawing projector आदि. ये सारी ही चीजें इतनी ज्यादा कीमती हैं कि बच्ची की ये विश लिस्ट देखकर लोग हैरान हैं. 

एक प्रोग्राम के तहत विश लिस्ट एडॉप्ट करते हैं लोग

क्रिसमस की ये विश लिस्ट संयुक्त राज्य डाक सेवा द्वारा चलाए जाने वाले प्रोजेक्ट सांता के पास आई थी. बता दें कि 110 साल पुराने इस प्रोग्राम के तहत लोगों को ऐसे बच्चों की विश लिस्ट एडॉप्ट करने और उन्हें पसंद के तोहफे भेजने का मौका दिया जाता है जिनके परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हैं.

Advertisement
फोटो- Reddit

'90% बच्चे $500 से ज्यादा के गिफ्ट की उम्मीद में'

रेडिट पर इसे पोस्ट करने वाले शख्स ने लिखा-  मेरी गर्लफ्रेंड किसी बच्चे को गिफ्ट भेजने के लिए इन्हें देख रही थी ताकि गरीब परिवारों को बच्चों की मदद की जा सके. लेकिन मैं कहूंगा कि इनमें से 90% बच्चे $500 से ज्यादा कीमत के गिफ्ट की उम्मीद कर रहे हैं. इतने महंगे तोहफे कौन भेजेगा. ये माता पिता को सिखाना चाहिए कि विश लिस्ट में किस तरह की चीजें लिखी जानी चाहिए.

'सांता क्लॉज का सिर भी चकरा जाएगा'

लोगों ने बच्ची की विश लिस्ट पर ढेरों कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा-  सांता बच्चों के लिए तोहफे लाता है न कि उनके लालची माता पिता के लिए. ये लिस्ट जरूर किसी माता पिता ने खुद लिखी है. एक अन्य ने लिखा- इस लिस्ट को देखकर तो सांता क्लॉज का सिर भी चकरा जाएगा. एक अन्य ने लिखा- ये सब सांता के बजट से ही बाहर जा रहा है. वहीं कुछ लोगों ने बच्चे का समर्थन करते हुए कहा कि इसमें कुछ गलत नहीं है बच्चे को लगता है कि सांता के पास सबकुछ है और वे दिल खोलकर मांग लेते हैं, वे बस मासूम हैं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement