कपल फोटोशूट में पीछे 2 सेकेंड के लिए दिखा ऐसा शख्स, जिससे वायरल हो गया वीडियो!

बार्सिलोना में एक कपल की रोमांटिक डेट नाइट उस वक्त वायरल सेंसेशन बन गई, जब फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी अचानक उनके वीडियो में नजर आ गए. कपल फूलों के साथ डेट का वीडियो शूट कर रहा था, तभी पीछे से मेसी और उनका ग्रुप गुजरता दिखा.

Advertisement
सोशल मीडिया पर कपल का फोटोशूट वायरल हो रहा है (Photo:@ReshadFCB) सोशल मीडिया पर कपल का फोटोशूट वायरल हो रहा है (Photo:@ReshadFCB)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक कपल के फोटोशूट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.शुरुआत में यह बस एक रोमांटिक डेट नाइट का वीडियो था-फूलों का गुलदस्ता, हंसी, और प्यार भरा माहौल, लेकिन कुछ सेकंड बाद जो हुआ, उसने इस वीडियो को इंटरनेट का सबसे चर्चित क्लिप बना दिया.

दरअसल, कपल जब अपने रोमांटिक पल को कैमरे में कैद कर रहा था, तभी पीछे से एक शख्स अपने दोस्तों के साथ आराम से गुजरता नजर आया.पहले तो कपल ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन जैसे ही उन्होंने ऊपर देखा  दोनों के चेहरे पर हैरानी और यकीन न होने वाला एक्सप्रेशन था.

Advertisement

कौन था वो शख्स

यह वीडियो बार्सिलोना की एक रोमांटिक रात का है. खूबसूरत रोशनी और फूलों से सजी सड़कों पर एक कपल अपने डेट नाइट का वीडियो बना रहा था. कैमरे में मुस्कानें थीं, प्यार था और वो पल था जिसे दोनों शायद हमेशा के लिए याद रखना चाहते थे. लड़की कैमरे की ओर देख मुस्कुरा रही थी, जबकि लड़का उसके पास खड़ा उसकी आंखों में खोया हुआ था. पूरा माहौल किसी फिल्मी सीन जैसा लग रहा था.

वीडियो के बैकग्राउंड में कुछ लोग आराम से गुजर रहे थे, सबकुछ एकदम सामान्य था, लेकिन तभी अचानक लड़के की नजर किसी पर जाकर ठहर गई. वह एक पल के लिए रुक गया, जैसे कुछ अविश्वसनीय देख लिया हो. लड़की ने उसकी निगाहों का पीछा किया, और अगले ही सेकंड जो उन्होंने देखा.उसने उनकी डेट नाइट को हमेशा के लिए यादगार बना दिया.

Advertisement

देखें वायरल वीडियो


दरअसल, वो शख्स कोई आम इंसान नहीं बल्कि फुटबॉल की दुनिया का सबसे बड़ा सितारा लियोनेल मेसी  था. और बस, इसी वजह से यह वीडियो कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मेसी के अचानक फ्रेम में आने के बाद कपल वहीं थम गया, डांस रुक गया और कैमरे ने उस वन्स इन अ लाइफटाइम मोमेंट को हमेशा के लिए कैद कर लिया.

अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज बटोर रहा है. लोग इस अनोखे पल पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं -कोई कह रहा है लव + मेसी = परफेक्ट डेट नाइट, तो कोई लिख रहा है ऐसा फैन मोमेंट ज़िंदगी में एक ही बार मिलता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement