3 पुरुषों ने महिला को डोनेट किया स्पर्म, प्रेग्नेंट हुई तो रह गए हैरान

एक लेस्बियन कपल की मांग पर तीन पुरुषों ने उन्हें स्पर्म डोनेट कर दिया. बच्चे के जन्म के बाद इन तीनों पुरुषों को एक वीडियो के जरिए ऐसी सच्चाई पता चली जिसे जानकर वह हैरान रह गए. दरअसल, कपल ने बच्चे के लिए तीनों पुरुषों का स्पर्म मिक्स कर दिया था. इस वजह से पता नहीं चल पाया है कि बच्चे का पिता कौन है.

Advertisement
फेसबुक पर महिला ने मांगा था स्पर्म (प्रतीकात्मक तस्वीर/GettyImages) फेसबुक पर महिला ने मांगा था स्पर्म (प्रतीकात्मक तस्वीर/GettyImages)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST
  • टिकटॉक वीडियो से सामने आई सच्चाई
  • वीडियो देख एक पुरुष ने कहा- मुझे ठगा गया

एक लेस्बियन कपल बच्चे को जन्म देना चाहता था. इसके लिए कपल ने फेसबुक ग्रुप के जरिए पुरुषों से स्पर्म की मांग की. इसके बाद स्पर्म डोनेशन के लिए 3 पुरुष तैयार हो गए. लेकिन इसके बाद हैरान करने वाली घटना हुई.

लेस्बियन कपल ने तीनों पुरुषों से स्पर्म ले लिया. लेकिन स्पर्म देने वाले लोगों को लग रहा था कि महिला, तीन नहीं, बल्कि सिर्फ उनका ही स्पर्म ले रही है.

Advertisement

मामला ऑस्ट्रेलिया की राजधानी सिडनी का है. लॉकडाउन के दौरान सितंबर 2021 में कपल ने तीन अलग-अलग पुरुषों से स्पर्म ले लिया. उन पुरुषों को बिना जानकारी दिए कपल ने तीनों के स्पर्म को मिलाकर यूज किया और महिला प्रेग्नेंट भी हो गईं.

इनमें से एक पुरुष ने Kidspot से बातचीत में कहा- नैतिक तौर पर बच्चे के लिए पुरुषों के स्पर्म को मिक्स करना सही नहीं है. खासतौर से तब जब इसकी हमें जानकारी भी नहीं दी गई और हमसे सहमति भी नहीं ली गई.

दरअसल, कपल ने अक्टूबर 2020 में एक फेसबुक ग्रुप पोस्ट के जरिए डोनर की मांग की थी. जिसे तीन पुरुषों ने एक्सेप्ट कर लिया था. बच्चे के जन्म के बाद पुरुषों ने टिकटॉक पर एक वीडियो देखा. इसमें कपल ने बताया कि उन्होंने तीनों पुरुषों से मिले स्पर्म को मिक्स कर इस्तेमाल किया था.

Advertisement

अब इन पुरुषों को इस बात का अंदाजा भी नहीं है कि बच्चा इंडियन है, चीनी है या ऑस्ट्रेलियन है. हालांकि, कपल ने इनमें से एक पुरुष से कहा है कि वे लोग बच्चे का DNA जांच करवा रही हैं.

वहीं, सच्चाई का पता चलने के बाद स्पर्म डोनेट करने वाले एक पुरुष ने कहा- मैं बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड था. लेकिन सच्चाई का पता चलते ही मैं दुखी हो गया. ऐसा लग रहा है जैसे मुझे एक ऐसे चीज के लिए ठगा गया है जो मैं फ्री में दे रहा था.

दूसरे डोनर ने कहा- यह सही नहीं है. कपल ने इसके बारे में अगर पहले बताया होता तो उन्हें स्पर्म डोनेट नहीं करता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement