इंसानों की तरह दो पैरों पर खड़ा दिखा तेंदुआ... दिलचस्प है क्रूगर नेशनल पार्क का ये वायरल Video

क्रूगर नेशनल पार्क में एक तेंदुए का वीडियो सोशल मीडिया पर तब चर्चा का विषय बन गया जब वह मानव की तरह अपने पिछले पैरों पर खड़ा हो गया.

Advertisement
इंसानों की तरह दो पैरों खड़े तेंदुआ का वीडियो वायरल (फोटो - Facebook/Latest Sightings - Kruger) इंसानों की तरह दो पैरों खड़े तेंदुआ का वीडियो वायरल (फोटो - Facebook/Latest Sightings - Kruger)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

एक तेंदुआ शिकार की टोह में इंसानों की तरह दो पैरों पर खड़ा दिखा. वह काफी देर तक पिछले दोनों पैरों पर खड़ा रहा और किसी चीज की टोह लेता दिखा. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार ये वीडियो दक्षिण अफ्रीका के क्रूगर नेशनल पार्क का है. जहां तेंदुआ इंसान की तरह सीधा खड़ा दिख रहा है. किसी आदमी की तरह वह दूर-दराज इलाके में अपनी शिकार की टोह लेता दिखाई दिया. वह काफी देर तक उसी स्थिति में दोनों पैरों पर एकदम सीधा खड़ा रहा. 

Advertisement

पिछले दोनों पैरों पर सीधे खड़ा हो गया तेंदुआ
दो पैरों पर खड़े होकर अपने आसपास के इलाके पर नजर रखते इस तेंदुआ का वीडियो सफारी प्रेमी मैरी टार्डन ने अपने कैमरे में कैद किया था. अब यह पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस फुटेज को सबसे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर लोकप्रिय पेज 'लेटेस्ट साइटिंग्स - क्रूगर' पर शेयर किया गया था.

क्रूगर नेशनल पार्क है वीडियो
इस पोस्ट का कैप्शन था-  यह तेंदुआ इंसानों की तरह दो पैरों पर खड़ा है. जब यह तेंदुआ किसी इम्पाला पर घात लगा रहा था, तो बेहतर व्यू के लिए  लिए अचानक अपने पिछले पैरों पर बैठ गया. फिर, जो हुआ वो काफी अनोखा दृश्य था. तेंदुआ अचानक से अपने पिछले पैरों पर बिल्कुल इंसानों की तरह सीधा खड़ा हो गया, ताकि उसे और बेहतर और स्पष्ट झलक मिल सके. ऐसा करते हुए वह इतना सहज लग रहा था कि मानो वह हमेशा ऐसा ही करता है -मैरी टार्डन द्वारा चित्रित.

Advertisement

एक भारतीय वनसेवा के अधिकारी ने भी शेयर किया वीडियो
भारतीय वन सेवा अधिकारी परवीन कासवान ने भी एक्स पर एक पोस्ट में यह वीडियो शेयर किया. उन्होंने लिखा कि वह तेंदुआ दो पैरों पर खड़ा होकर अपने खाने को देख रहा है. तेंदुए धरती पर सबसे बहुमुखी जीवों में से एक हैं.  क्रूगर की तरफ से.

लोग जमकर दे रहे रिएक्शन और शेयर कर रहे वीडियो
इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आई हैं. कई लोगों को तेंदुए की ये मुद्रा डरावनी लगी. वहीं कुछ तेंदुए की इस मुद्रा को देखकर दंग रह गए. एक यूज़र ने कहा कि तेंदुए शोर मचाने वाले शिकारी नहीं होते. वे चुपचाप अपने शिकार पर हमला करते हैं. उनकी हर हरकत सोची-समझी होती है.वहीं एक यूजर ने इसे रेयर बिहेवियर बताया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement