'लप्पू सा सचिन है, झींगुर सा लड़का...', सीमा-सचिन की लव स्टोरी पर बना ये गाना सुना क्या?

हाल में म्यूजिक प्रोड्यूसर यशराज मुखाते ने जो गाना बनाया है वह तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल इसमें उन्होंने हाल में चर्चा में आई सचिन की पड़ोसन की मीडिया से बातचीत को लेकर उसमें म्यूजिक का तड़का लगाया है.

Advertisement
यशराज मुखाते का नया वीडियो वायरल यशराज मुखाते का नया वीडियो वायरल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

पाकिस्तान में बैठकर पब्जी खेलते-खेलते भारत के सचिन मीणा के प्यार में पड़ी सीमा हैदर का नाम बीते कई दिनों से चर्चा में हैं. सीमा सचिन के प्यार में ऐसा पड़ी कि वह सबकुछ छोड़कर भारत सचिन के पास आ गई. इस फिल्मी प्रेम कहानी को लेकर लोगों के अपनी- अपनी राय है. वहीं मीडिया से बातचीत में सीमा को लेकर सचिन की पड़ोसन ने जो कहा वह वायरल हो गया. तीखी आवाज में सीमा के प्रति उन्होंने गुस्से में ऐसी बातें कह डाली कि उसपर मीम बनने लगे. 

Advertisement

यशराज मुखाते ने बनाया- लप्पू सा सचिन..

वायरल हुए वीडियो में सचिन की पड़ोसन ने कहा था- 'सचिन.. क्या है सचिन में.. लप्पू का सचिन है... वो झींगुर सा लड़का...बोलता वो है न ... ऐसा क्या है सचिन में... उससे प्यार करेगी सीमा'. महिला के इस वीडियो पर हजारों मीम बने.  अब इतने सब के बीच 'रसोड़े में कौन था?' टाइटल फेम म्यूजिक प्रोड्यूसर यशराज मुखाते ने इसपर गाना बनाया है जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

'ये एडिक्टिव है... लगातार सुनने लायक'

यशराज मुखाते के इस गाने को अब तक 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. इसमें यशराज ने डायलॉग में शानदार म्यूजिक देकर उसे मजेदार बना दिया है. लोग यशराज के गाने के वीडियो पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. लोग इसपर लिख रहे हैं- यकीन नहीं होता कि तुमने इतनी बुरी तरह चिड़चिड़ी आवाज में बोले गए डायलॉग में भी म्यूजिकल तड़का लगा दिया. वहीं कई लोगों ने लिखा- ये एडिक्टिव है लगातार 15 मिनट से सुन रहा हूं.

Advertisement

'वो कीड़ा सा लड़का है.. हवा चल गई न'

बता दें कि  सचिन की इसी पड़ोसन का हाल ही में एक नया वीडियो वायरल हुआ है.  इसमें वह एक मीडिया चैनल से बात करते हुए वह कहती हैं, ‘प्यार के लिए कोई कारण होना चाहिए. नॉर्मल सी बात है, आदमी तो होना चाहिए. वो कीड़ा सा लड़का है… झींगुर सा.. सूखा, कभी तेज हवा चल गई ना, तो पता नहीं कितनी दूर जाके पड़ेगा. ढूंढे से भी नहीं मिलेगा वो.’

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement