टॉप ट्रेंड में Lakshadweep, यहां की खूबसूरती देख भूल जाएंगे मालदीव, देखिए 5 अद्भुत VIDEOS

lakshadweep island: लक्षद्वीप की चर्चा तेज होती देख मालदीव को डर सताने लगा है कि इससे उसकी टूरिज्म इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लग सकता है. क्योंकि भारतीय बड़ी तादाद में हर साल यहां लाखों रुपये खर्च कर ट्रैवल करने जाते हैं.

Advertisement
लक्षद्वीप की खूबसूरती के आगे फीका लगेगा मालदीव (तस्वीर- सोशल मीडिया) लक्षद्वीप की खूबसूरती के आगे फीका लगेगा मालदीव (तस्वीर- सोशल मीडिया)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST

पीएम नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप यात्रा के बाद से ये जगह दुनिया भर में ट्रेंड कर रही है. यहां की खूबसूरती देख भारतीयों का कहना है कि वो लाखों रुपये खर्च करके मालदीव जाने के बजाय लक्षद्वीप जाना पसंद करेंगे. सोशल मीडिया पर लक्षद्वीप की इतनी तारीफ होता देख, मालदीव को डर सताने लगा है कि इससे उसकी टूरिज्म इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लग सकता है. क्योंकि भारतीय बड़ी तादाद में हर साल यहां लाखों रुपये खर्च कर ट्रैवल करने जाते हैं. 

Advertisement

लक्षद्वीपर को ट्रेंड होता देख मालदीव की ट्रोल आर्मी ने सोशल मीडिया पर इसके विरोध में ट्वीट करना शुरू कर दिया. यहां तक कि मालदीव की सत्ताधारी पार्टी के नेता जाहिद रमीज तक ने भारतीयों का मजाक उड़ाने की कोशिश की. भारतीयों के पैसे से ही मालदीव की अर्थव्यवस्था चल रही है. बावजूद इसके मालदीव के नए राष्ट्रपति मोहम्मद मोइजू के सत्ता में आने के बाद से वो लगातार भारत के खिलाफ बोल रहे हैं. ऐसे में जब मालदीव से भी खूबसूरत जगह अपने ही देश में मौजूद है, तो फिर क्यों न यहीं की यात्रा की जाए.

आज हम आपको लक्षद्वीप की खूबसूरती दिखाते हैं. जिसे देखने के बाद आप खुद कहेंगे कि ये जगह मालदीव को न केवल टक्कर दे रही है, बल्कि मालदीव से भी कहीं गुना ज्यादा खूबसूरत है. भारतीय पर्यटन को बढ़ावा देने वाले पर्यटन मंत्रालय के इंक्रेडिबिल इंडिया कैंपेन ने इसके कुछ वीडियो शेयर किए हैं. इसके अलावा पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने भी लक्षद्वीप का वीडियो शेयर किया है. 

Advertisement

इंक्रेडिबिल इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर कर लिखा, 'इंक्रेडिबिल इंडिया आपको राधिका के साथ लक्षद्वीप लेकर चलता है, यहां मजेदार स्कूबा डाइविंग का आनंद लेने के लिए कुछ सुझाव दिए गए हैं!' कैप्शन के साथ लिखा है हैशटैग देखो अपना देश.

इस वीडियो को भी इंक्रेडिबिल इंडिया ने शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'लक्षद्वीप के समुद्र और अछूते, मोती से सफेद समुद्री तटों की सुंदरता उल्लेखनीय है. शांति और खूबसूरत नजारों के लिए भारत की यात्रा करें.'

ये वीडियो हमारे देश के पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने शेयर किया. उन्होंने वीडियो के कैप्शन की शुरुआत हैशटैग देखो अपना देश से की. वो लिखते हैं, 'जो लोग जो एडवेंचर करना चाहते हैं, लक्षद्वीप उनकी लिस्ट में होना चाहिए- पीएम नरेंद्र मोदी. पीएम मोदी ने द्वीप पर अपनी यात्रा के दौरान लक्षद्वीप के प्राचीन समुद्री तटों और प्रकृति की सुंदरता का वर्णन करने के अलावा स्नॉर्कलिंग का अनुभव भी शेयर किया है.'

इस वीडियो को एक्स पर JyotiKarma नाम की यूजर ने शेयर किया है. वीडियो में लक्षद्वीप की खूबसूरती के साथ वहां होने वाली एक्टिविटीज को भी आप देख सकते हैं.

ये वीडियो भी इंक्रेडिबिल इंडिया ने ही शेयर किया है. इसमें मालदीव के समुद्र के भीतर की खूबसूरती दिखाई गई है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'लक्षद्वीप के सबसे बड़े लैगून में से एक, अगत्ती द्वीप में मछलियों की अद्भुत सुंदरता देखी जा सकती है! यहां नीले पानी के बैकग्राउंड में विभिन्न रंग-बिरंगी मछलियां तैरती हुई दिख रही हैं. सफेद रेत की विशेषता वाला अगत्ती द्वीप खूबसूरती से चमक रहा है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement