कांग्रेस नेता की शादी, दुल्हन 'थार' ड्राइव कर ससुराल पहुंची, देखें VIDEO

यह शादी दो दिन पहले नॉर्थ कश्मीर के बारामूला जिले में हुई थी. कपल कश्मीर के ही हैं. दुल्हे का भाई जम्मू-कश्मीर पुलिस में कार्यरत है और दुल्हा खुद कांग्रेस का नेता है.

Advertisement
लहंगा पहने दुल्हन 'थार' चलाते पहुंची ससुराल लहंगा पहने दुल्हन 'थार' चलाते पहुंची ससुराल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST
  • शादी का वीडियो कश्मीर का है
  • दुल्हन थार ड्राइव कर ससुराल पहुंची

शादियों में दुल्हनों की ग्रैंड एंट्री तो आपने देखी और सुनी होगी, लेकिन आज हम आपको दिखाते हैं एक दुल्हन की ग्रैंड विदाई. विदाई में न आंसू था, न गम... बल्कि दुल्हन से लेकर उसके परिवार वाले मुस्कुरा रहे थे और लड़की महिंद्रा थार चलाते हुए अपने ससुराल के लिए विदा हुई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि यह शादी दो दिन पहले नॉर्थ कश्मीर के बारामूला जिले में हुई थी. कपल कश्मीर के ही हैं. दुल्हे का भाई जम्मू-कश्मीर पुलिस में कार्यरत है और दुल्हा खुद कांग्रेस का नेता है. कांग्रेस नेता की शादी कश्मीर के ही रहने वाली एक लड़की से दो दिन पहले हुई. विदाई के दौरान दुल्हन ने अलग तरीका अपनाया.

लहंगा पहने दुल्हन महिंद्रा थार की ड्राइविंग सीट पर बैठी और बगल में बैठा दुल्हा. दुल्हन खुद गाड़ी को ड्राइव करते हुए मंडप से विदा हुई. वह गाड़ी चलाते हुए ही अपने ससुराल पहुंची. ससुराल के गेट पर खड़े लोगों ने दुल्हन का जोरदार स्वागत किया. 

आप भी देखिए वीडियो-

 

दुल्हन का नाम सना वानी है और दुल्हे का नाम शेख अमीर. वीडियो वायरल होने के बाद शेख अमीर ने कहा कि सना ने मुझसे गाड़ी चलाने के लिए पूछा, फिर मैंने उसे तुरंत गाड़ी की स्टियरिंग थमा दी, यह फैसला अचानक हुआ था. हमें यकीन नहीं था कि हमारा वीडियो इतना वायरल हो जाएगा.

Advertisement

वहीं सना ने कहा कि मैं काफी समय से गाड़ी चलाती हूं, मेरे पिता ने गाड़ी चलाना सिखाया था, ज्यादातर पुरुष थे जो इस विचार के अभ्यस्त नहीं थे कि महिलाएं गाड़ी चला सकती हैं, और वह भी उसकी शादी के दिन, लेकिन मैंने गाड़ी चलाने का फैसला किया, कई लोग आलोचना कर रहे हैं, लेकिन मुझे इस बात की फ्रिक नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement