सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि एक बस ड्राइवर, यात्रियों से भरी बस को सड़क पर रोकता है और नमाज पढ़ने लगता है. ये वीडियो कर्नाटक का है, जिसमें रोडवेज बस का ड्राइवर बस में यात्रियों के मौजूद होने के बाद भी नमाज पढ़ता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोग ड्राइवर का विरोध कर रहे हैं जबकि कुछ यूजर्स ड्राइवर के समर्थन में नजर आ रहे हैं.
बता दें कि वीडियो हावेरी जिले का है, जहां सरकारी बस का ड्राइवर कम कंडेक्टर बस को रोककर नमाज पढ़ रहा है. वहीं, वीडियो में देखा जा सकता है कि इस दौरान यात्री भी बस में बैठे हैं. अब वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर बहस हो रही है. वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश के परिवहन मंत्री Ramalinga Reddy ने इसकी जांच करने के आदेश दिए हैं.
परिवहन मंत्री का कहना है, 'पब्लिक सर्विस में कार्यरत कर्मचारियों को कुछ नियमों का पालन करना अनिवार्य है. सभी को किसी भी धर्म का पालन करने का अधिकार है, लेकिन वे कार्यालय समय को छोड़कर ऐसा कर सकते हैं. बस में यात्रियों के होने के बावजूद बीच रास्ते में बस रोककर नमाज अदा करना आपत्तिजनक है. वायरल वीडियो की तत्काल जांच करने और दोषी पाए जाने पर कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया जा रहा है. भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं दोबारा होने से रोकने के लिए कार्रवाई की जानी चाहिए.'
इसके बाद रोडवेज के एक्स हैंडल पर ड्राइवर पर कार्रवाई करने की जानकारी दी गई है. एक्स पर बताया गया है कि 'हनागल्ला डिपो के एक कर्मचारी को परिवहन सेवा के अनुशासन और नियमों का उल्लंघन करते हुए परिवहन बस में नमाज अदा करने के आरोप में मुकदमा लंबित रहने तक निलंबित कर दिया गया है.'
aajtak.in