'जज्बात बदल गए, हालात बदल गए...', एलन मस्क के पोस्ट के बाद लोग ऐसे ले रहे ट्रूडो के मजे

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भारत विरोधी अपने बयानों को लेकर हमेशा घिरे रहते हैं. अब टेस्ला सीईओ एलन मस्क के एक पोस्ट के बाद तो इनकी और ज्यादा किरकिरी हो रही है.

Advertisement
एलन मस्क और जस्टिन ट्रूडो एलन मस्क और जस्टिन ट्रूडो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST

सोशल मीडिया पर लोग जस्टिन ट्रूडो को लेकर खूब मजे ले रहे हैं. कनाडाई प्रधानमंत्री ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाते हुए विरोध में काफी माहौल बनाया था. अब एलन मस्क के एक पोस्ट के बाद से माहौल एकदम से बदल गया है, लोग ट्रूडो को लेकर मजे लेने वाले कमेंट कर रहे हैं. 

Advertisement

दरअसल, ये सब शुरू हुआ एक यूजर के उस पोस्ट से जिसमें उसने टेस्ला सीईओ से मदद मांगते हुए कनाडा को ट्रूडो से निजात दिलाने की बात कही. इसके बाद एलन मस्क ने कहा कि आने वाले चुनाव में ट्रूडो जाने वाले हैं.  टिप्पणियों को बाढ़ सी आ गई. 

कनाडा में तुरंत चुनाव कराने की मांग
लोग जस्टिन ट्रूडो को लेकर तरह-तरह की बात करते नजर आ रहे हैं. कोई कनाडा में तुरंत चुनाव करवाने की बात कर रहा है, तो कोई मस्क से कनाडा को खरीद लेने को कह रहा है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जो ये कहते दिखे कि मैं 11 महीने तक चुनाव का इंतजार नहीं कर सकता. 

ट्रूडो के जाने का लोग नहीं कर सकते 11 महीनें इंतजार
एलन मस्क के पोस्ट पर एक एक्स यूजर  @RonningJ ने लिखा कि मैं 11 महीने इंतजार नहीं कर सकता हूं. वहीं @WmBrackbill नाम के हैंडल ने टिप्पणी की है - शायद यह आसान हो कि अमेरिका और कनाडा के बीच की सीमा को खत्म कर दी जाए और कनाडा को भी अमेरिका का एक हिस्सा बना दिया जाए, ठीक वैसे ही जैसे प्यूर्टो रिको या वर्जिन आइलैंड या गुआम हैं. 

Advertisement

वहीं एक यूजर ने एलन मस्क से कहा कि क्या आप कनाडा को फिर से महान बनाने के लिए उसे खरीद सकते हैं?  इसके बाद एक कनाडा के नागरिक ने ट्रूडो की सरकार जाने पर लिखा कि  एक कनाडाई के रूप में, मैं आपको बता सकता हूं कि उनकी सरकार जाने की मैं गारंटी देता हूं.  एक यूजर ने एलन मस्क के पोस्ट पर लिखा है कि मुझे आशा है कि ऐसा ही होगा, कनाडा बहुत जागरूक है. मस्क के एक पोस्ट के बाद से ही कनाडा के हालात बदल गए हैं. लोग जल्द से जल्द वहां चुनाव करवाकर ट्रूडो और उसकी सरकार को हटाना चाहते हैं. 

ट्रूडो और उनके समर्थकों से छुटकारा चाह रहे लोग
कुछ यूजर्स तो ऐसे थे जिन्होंने प्रतिक्रिया दी कि हमें कल ही चुनाव चाहिए. उनकी सरकार के किसी भी दिन गिरने की पूरी संभावना है. वहीं एक यूजर ने तो लंबा चौड़ा पोस्ट किया. उसने लिखा कि  यूएस चुनाव के कारण ट्रूडो पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया रहा है, लेकिन उनके घोटाले बहुत गंभीर हैं और इस तरह से बढ़ रहे हैं कि कोई भी उनका समर्थन नहीं कर सकता.

लोग यहां पूरे टॉवर के गिरने का इंतजार नहीं कर सकते हैं. कृपया हमें ट्रूडो और उन कनाडाई नव-रूढ़िवादियों से छुटकारा पाने में मदद करें जो लिब्रल्स से बेहतर नहीं हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement