'बाइडेन छोड़ो उसे देखो..', सोशल मीडिया पर छाया US राष्ट्रपति का 'हॉट बॉडीगार्ड'

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) की सुरक्षा में तैनात एक सीक्रेट सर्विस एजेंट सोशल मीडिया पर छा गया. एक टिकटॉकर ने एजेंट का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, जिसे लाखों बार देखा जा चुका है.

Advertisement
सीक्रेट सर्विस एजेंट (फोटो: टिकटॉक) सीक्रेट सर्विस एजेंट (फोटो: टिकटॉक)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 01 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST
  • सुर्खियों में US राष्ट्रपति बाइडेन का बॉडीगार्ड
  • सीक्रेट सर्विस एजेंट सोशल मीडिया पर छाया
  • अपने लुक के कारण चर्चा में

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) हाल ही में मैसाचुसेट्स (Massachusetts) के Nantucket आइलैंड पर परिवार के साथ छुट्टियां बिताने गए थे. इस बीच उनकी सुरक्षा में तैनात एक सीक्रेट सर्विस एजेंट सोशल मीडिया पर छा गया. एक टिकटॉकर ने एजेंट का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, जिसे लाखों बार देखा जा चुका है.

दरअसल, राष्ट्रपति बाइडेन जिस वक्त सड़कों पर परिवार के साथ घूमने निकले, तब उनकी सुरक्षा में सादे कपड़ों में कई सीक्रेट सर्विस एजेंट (US Secret Service Agents) तैनात थे. हालांकि, इनमें से एक एजेंट ने अपने लुक के कारण खूब सुर्खियां बटोरीं. उसने स्वेटर और पैंट के ऊपर एक लंबा ऊनी कोट पहन रखा था. साथ ही गहरे काले फ्रेम का एक चश्मा भी लगाया था. 

Advertisement

लंबी कद-काठी वाले उस शख्स का लुक देखकर किसी को अंदाजा ही नहीं हुआ कि वो राष्ट्रपति बाइडेन की सुरक्षा में तैनात एक सीक्रेट सर्विस एजेंट है. लोगों को वो कोई मॉडल जैसा लग रहा था. सड़क पर टहलते हुए एजेंट के वीडियो को एक स्थानीय टिकटॉकर @life_with_matt ने अपने अकाउंट पर अपलोड किया है. जिसे अबतक 25 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. 

फोटो: टिकटॉक

'हैंडसम बॉडीगार्ड' पर यूजर्स ने किया रिएक्ट 

टिकटॉकर ने अमेरिकी राष्ट्रपति के 'हैंडसम बॉडीगार्ड' की दूसरे सीक्रेट सर्विस एजेंट से हाथ मिलाते हुए एक फुटेज शेयर की है. जिसमें लिखा है- 'राष्ट्रपति को भूल जाओ, सीक्रेट सर्विस के एजेंट को देखो.' वीडियो में एजेंट की तुलना हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज (Tom Cruise) से की गई है. 

फोटो: TikTok

हालांकि, इस सीक्रेट एजेंट का नाम नहीं पता चल पाया है. लेकिन जैसे ही सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें वायरल हुईं, यूजर्स ने रिएक्ट करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा- 'हॉटनेस से देश की सुरक्षा कर रहे हैं' तो दूसरे ने लिखा- 'वो शख्स बेहद स्मार्ट है.' कुछ यूजर्स ने उसके मैरिटल स्टेटस जानने की इच्छा जताई तो कुछ ने उसे सीक्रेट सर्विस का 'टॉम क्रूज' बताया है.  

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement