CV में कुत्ते की फोटो लगाकर शख्स ने मांगी नौकरी, अप्लीकेशन हुआ वायरल

किसी यूजर ने कहा कि लगता है शख्स को जॉब नहीं चाहिए तो किसी ने कहा कि ऐसी गलती भला कोई कैसे कर सकता है? एक अन्य यूजर ने लिखा कि अपने जॉब्स वाले फोल्डर में गैरजरूरी फाइल्स नहीं रखने चाहिए.

Advertisement
कुत्ते की फ़ोटो लगाकर सेंड कर दिया रिज्यूम (फ़ोटो- ट्विटर/@byron_queen) कुत्ते की फ़ोटो लगाकर सेंड कर दिया रिज्यूम (फ़ोटो- ट्विटर/@byron_queen)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 17 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST
  • नौकरी के लिए आवेदन कर रहा था शख्स
  • हो गई बहुत बड़ी गलती

नौकरी के लिए अप्लाई करते वक्त लोग कुछ ज्यादा ही सावधानी बरतते हैं. अप्लीकेशन या RESUME को कई बार चेक करते हैं ताकि कोई गलती ना हो जाए. लेकिन एक शख्स ने जॉब के लिए आवेदन करते समय बड़ी गलती कर दी. दरअसल, इस शख्स ने जॉब अप्लीकेशन में अपनी फोटो की जगह एक कुत्ते की फोटो अटैच कर दी. 

अब ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यूजर्स इसपर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. किसी ने कहा कि लगता है शख्स को जॉब नहीं चाहिए, तो किसी ने कहा कि ऐसी गलती भला कोई कैसे कर सकता है?

Advertisement

वायरल हो रही फोटो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स जॉब अप्लीकेशन सबमिट करते समय बड़ी गलती कर बैठता है. अपनी फोटो की जगह शख्स ने कुत्ते की फोटो अटैच कर दी और उसे कंपनी को सेंड भी कर दिया. फोटो में कुत्ता चश्मा लगाए हुए दिख रहा है.

RESUME की तस्वीर को ट्विटर पर @byron_queen नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. इसके साथ उसने लिखा- जॉब अप्लीकेशन में मैंने गलती से स्टीव जॉब जैसी ड्रेस पहने एक कुत्ते की फोटो अटैच कर भेज दी थी. यूजर ने यह भी लिखा कि आप भी सावधान रहें कि आप अपने 'जॉब्स' फ़ोल्डर में क्या-क्या सेव कर रखते हैं. 

इस ट्विटर पोस्ट को ढाई लाख से अधिक लाइक्स और 17 हजार से ज्यादा रीट्वीट मिल चुके हैं. हजारों यूजर्स ने इसपर रिएक्ट किया है. एक यूजर ने कहा- रिज्यूमे देखकर मेरी हंसी नहीं रुक रही, तो दूसरे यूजर ने लिखा- जॉब के लिए अप्लाई करते वक्त सावधानी बरतनी चाहिए.

Advertisement

कई यूजर्स ये जानने के लिय उत्सुक थे कि शख्स को जॉब मिली की नहीं. इसपर शख्स ने जवाब दिया कि उसे जॉब नहीं मिली और वह अब भी नौकरी की तलाश में है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement