अपने बच्चे की क्यूटनेस दिखाने के लिए पूरे शहर में लगाए 5 करोड़ के पोस्टर, बेटा बोला- मुझे ही दे देते..

एक शख्स ने अपने बेटे की क्यूटनेस दिखाने के लिए पूरे शहर में उसके पोस्टर लगवा दिए. इस काम पर उसने 5 करोड़ रुपये खर्च कर दिये. उसने बकायदा विज्ञापन एजेंसी को इसके लिए पैसा दिया.

Advertisement
पिता ने बेटे की फोटो लगाने में खर्च किए करोड़ों (फोटो - Pexels) पिता ने बेटे की फोटो लगाने में खर्च किए करोड़ों (फोटो - Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

जापान में एक पिता ने अपने बेटे की बचपन की तस्वीरों वाले विज्ञापन कैंपेन पर 700,000 डॉलर यानी 5 करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर दिए. क्योंकि वह टोक्यो को दिखाना चाहता था कि बचपन में उसका बेटा कितना प्यारा दिखता था.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) की रिपोर्ट के अनुसार , अपने बेटे की "प्यारी" तस्वीरों को पूरे टोक्यो में चिपकाने के लिए 5 करोड़ रुपये खर्च कर दुनिया को चौंकाने वाला पिता रियल एस्टेट कंपनी का मालिक है. पिता ने शहर भर में अपने बेटे की बचपन की तस्वीरों वाले कई विज्ञापन दिए हैं.

Advertisement

द लैंडमा्क किड के नाम से मशहूर है लड़का
यू-कुन नाम का लड़का  "द लैंडमार्क किड" के नाम से मशहूर है और इसके बचपन की तस्वीरें हर जगह लगी हुई हैं, चाहे वो फुटब्रिज बैनर हों या सिटी बस या पार्किंग साइन. उसके पिता विज्ञापन इसलिए लगाते हैं क्योंकि उनके अनुसार उनका बेटा "बेहद प्यारा" है और पूरा शहर उसे देखने का हकदार है.

एससीएमपी के अनुसार, विज्ञापन अभियान में यू-कुन की पूरी तस्वीरें दिखाई गई हैं, जिसमें वह अजीबोगरीब चेहरे बना रहा है. एक तस्वीर में वह सड़क पर प्रदर्शन देखने के बाद रोता हुआ भी दिखाई दे रहा है. उनके पिता ने  बताया कि मेरा बेटा जब छोटा था तो बहुत प्यारा था. मैंने सोचा, पूरे टोक्यो को यह बात पता चलनी चाहिए.

पिता के अभियान पर यू-कुन की प्रतिक्रिया
अब 16 साल का यह किशोर अपने बचपन की तस्वीरें शहर भर में लगी देखकर बहुत खुश नहीं है. उसने कहा कि मुझे यह पसंद नहीं है. मुझे वाकई पसंद नहीं है. उसने कहा कि अगर आपको वाकई लगता है कि मैं इतना प्यारा हूं, तो क्यों न वो 100 मिलियन येन मेरे बैंक खाते में ट्रांसफर कर दें? उन्होंने आगे कहा, "लोग शायद मेरी बचपन की तस्वीरें न पहचान पाएं, लेकिन अब मैं बड़ा हो गया हूं, यह शर्मनाक है.

Advertisement

चीनी सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा
जापान की ये कहानी चीनी सोशल मीडिया पर वायरल है. वहां एख यूजर ने लिखा है कि जैसा कि पुरानी चीनी कहावत है -पिता का प्यार पहाड़ की तरह होता है, लेकिन इस जापानी पिता का प्यार बिलबोर्ड पर थोड़ा भारी है. एक अन्य ने कहा कि माता-पिता का प्यार अक्सर मुफ़्त होता है, फिर भी इसकी कीमत बहुत ज़्यादा हो सकती है. चीनी माता-पिता अपने प्यार को छिपाने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि कुछ जापानी माता-पिता अपने बच्चे का चेहरा पूरे शहर में चिपका देते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement