जिस 'मॉडल' के प्यार में शख्स ने लुटाए 6 करोड़, वह निकली बुजुर्ग महिला

42 वर्षीय रॉबर्टो कैज़ानिगा, इटली के दूसरे डिवीजन में वॉलीबाल खेलते हैं. उन्हें कई साल तक ये लगता रहा कि वे मॉडल एलेसेंड्रा एम्ब्रोसियो को डेट कर रहे हैं. 

Advertisement
Supermodel Alessandra Ambrosio/ Instagram Supermodel Alessandra Ambrosio/ Instagram

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST

एक पेशेवर वॉलीबाल खिलाड़ी धोखे का शिकार हो गया है. वह एक ब्राजीलियाई मॉडल को वर्चुअली तौर पर डेट कर रहा था और करीब 6 करोड़ रुपये लुटा चुका, लेकिन जब खिलाड़ी को मॉडल की सच्चाई के बारे में पता चला तो उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गई. जिस मॉडल को वह डेट कर रहा था, उसकी उम्र 50 साल निकली.

Advertisement

42 वर्षीय रॉबर्टो कैज़ानिगा, इटली के दूसरे डिवीजन में वॉलीबाल खेलते हैं. उन्हें कई साल तक ये लगता रहा कि वे मॉडल एलेसेंड्रा एम्ब्रोसियो को डेट कर रहे हैं. हालांकि, रॉबर्टो कैज़ानिगा और एलेसेंड्रा एम्ब्रोसियो की कभी मुलाकात नहीं हुई थी. यानी डेट वगैरह वर्चुअल तौर से ही चल रहा था.

वहीं, असल में एलेसेंड्रा वास्तव में मॉडल रॉबर्ट ली को डेट कर रही हैं, जिनके साथ वह इस सप्ताह हवाई में छुट्टियां मना रही हैं.

महिला ने खुद का नाम एलेसेंड्रा बताया

खैर रॉबर्टो के अनुसार, 2008 में एक दोस्त ने उसे एक फोन नंबर दिया, जो कथित तौर पर माया नाम की एक महिला का था, जो उससे मिलना चाहती थी. जल्द ही दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी. महिला ने दावा किया कि उसका नाम माया नहीं एलेसेंड्रा है. उसकी बात को रॉबर्टो मान भी गया.

Advertisement

हर बार बहाना बनाती थी महिला

इतालवी मीडिया से बात करते हुए रॉबर्टो ने खुलासा किया कि खुद को एलेसेंड्रा बताने वाली महिला के खाते में उसने करीब 6 करोड़ ट्रांसफर भी किया. रॉबर्टो के मुताबिक, जब भी मैं उससे मिलना चाहता था तो वह अपनी बीमारी और काम जैसे हज़ार बहाने बनाती थी, लेकिन मुझे उसके आवाज से प्यार हो गया, हर हर रोज बात किया करते थे.

इस फ्रॉड में तीन लोग थे शामिल

इस मामले में खुलासा हो गया. रॉबर्टो कैज़ानिगा को चूना लगाने में तीन लोग शामिल था. इसमें मैनुएला नाम का दोस्त भी थी, जिसने महिला का फोन नंबर दिया. इसके अलावा मैनुएला का प्रेमी और सार्डिनिया की एक 50 वर्षीय महिला, जिसका नाम वेलेरिया है और जिसने फोन पर एलेसेंड्रा होने का नाटक किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement