रूट डायवर्जन से चिढ़े पायलट ने आसमान में बनाई ऐसी तस्वीर, देखकर शरमाए लोग!

हाल में ब फ्रैंकफर्ट से सिसिली जा रही फ्लाइट के पायलट को तब गुस्सा आ गया जब उसे किसी खास कारण से रूट डायवर्ट करने को कहा गया. इससे भड़ककर उसने रूट बदलते हुए आसमान में अश्लील आकृति बना दी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST

एयरोप्लेन के पायलट को कई बार किसी तकनीकी गड़बड़ी या अन्य कारणों से फ्लाइट को डायवर्ट करने को कहा जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ जब बीते 28 जुलाई को जब फ्रैंकफर्ट से सिसिली जा रही फ्लाइट के पायलट से कहा गया कि वह विमान को माल्टा में ही लैंड करा दे.  

रूट डायवर्जन से चिढ़ा पायलट

ला रिपब्लिका की रिपोर्ट के अनुसार, पायलट को बताया गया कि टर्मिनल में आग लगने के कारण परिचालन में कमी के चलते विमान फोंटानारोसा हवाई अड्डे पर नहीं उतर सकता है. साथ ही कहा गया कि आप माल्टा में लैंड कीजिए. कथित तौर पर जब फ्लाइट को डायवर्ट करने के लिए कहा गया तो काम के बीच में बदलाव के चलते लुफ्थांसा का पायलट चिढ़ गया और इसके बाद उसने जो  किया वह हैरान करने वाला था. 

Advertisement

आसमान में बना दी अश्लील आकृति

उसने फ्लाइट को वापस घुमाते हुए आसमान में एक अश्लील अकृति (पुरुष का लिंग) बनाते हुए 24 किलोमीटर का सफर तय किया. इसमें उसे कुल 16 मिनट लगे. हालांकि, लुफ्थांसा ने ला रिपब्लिका को बताया कि लिंग का आकार गलती से बन गया था और ये आकृति कंट्रोल रूम के स्क्रीन पर साफ दिखाई दी.   

बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा, "स्थिति को देखते हुए कैप्टन को होल्डिंग उड़ान भरनी पड़ी और दोबारा संपर्क करना पड़ा, लेकिन सफलता नहीं मिली. फिर उन्होंने माल्टा के लिए उड़ान भरी, ईंधन भरा और एक अलग दिशा से कैटेनिया के पास पहुंचे."

पहले भी आए ऐसे मामले

गौरतलब है कि यह कोई अनोखी घटना नहीं है. पहले भी ऐसी कई घटनाएं हुई हैं जब विमान चालकों ने फालिक फ्लाइंग रूट अपनाया. इससे पहले, एक अमेरिकी सैन्य विमान के मॉस्को में रूस के बेस के ऊपर आसमान में उड़ान भरते समय एक लिंग जैसी आकृति बनाने की सूचना मिली थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement