एक दिन में बनाए इतने Pancake कि गिनीज बुक में दर्ज हो गया नाम

सेंटरविले में पैनकेक डे के आयोजकों ने कहा कि 2,400 पाउंड पेैनकेक का सामान किराना चेन हाई-वी द्वारा दान किया गया था, जिसने पहले जून में ब्लू स्प्रिंग्स, में 13,000 पेेैनकेक्स बनाने के लिए गिनीज रिकॉर्ड बनाया था.

Advertisement
 पेनकेक्स बनाकर गिनीज बुक में दर्ज कराया नाम पेनकेक्स बनाकर गिनीज बुक में दर्ज कराया नाम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST
  • एक दिन में 14280 पैनकेक्स बनाने का रिकॉर्ड
  • अमेरिका के लोवा शहर में आयोजन, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम

अमेरिका के लोवा शहर में एक साथ इतने पैनकेक्स बनाए गए कि यह रिकॉर्ड गिनीज बुक में दर्ज हो गया. दरअसल शहर के वार्षिक पैनकेक दिवस समारोह में कुल 14,280 पेनकेक्स परोसे गए जिससे पिछला रिकॉर्ड टूट गया.

सेंटरविले में पैनकेक डे के आयोजकों ने कहा कि 2,400 पाउंड पैनकेक्स का सामान किराना चेन हाई-वी द्वारा दान किया गया था, जिसने पहले जून में ब्लू स्प्रिंग्स, में 13000 पेनकेक्स बनाकर गिनीज बुक में नाम दर्ज कराया था.

Advertisement

कई स्थानीय व्यवसायों का प्रतिनिधित्व करने वाले लगभग 100 स्वयंसेवकों ने सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक 14,280 पैनकेक बनाए. यह रिकॉर्ड शनिवार को बनाया गया.

आयोजकों ने कहा कि लगभग 17,000 पैनकेक आमतौर पर एक औसत पैनकेक दिवस के दौरान परोसे जाते हैं, लेकिन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के सभी पैमानों पर खरा उतरने के लिए संख्या कम कर दी गई थी.

प्रत्येक पैनकेक के लिए निर्धारित आकार कम से कम 5 इंच व्यास और 39 इंच से ज्यादा मोटी नहीं होनी चाहिए थी जिसे बनाने में आयोजनकर्ता सफल रहे.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement