इंदौर: अदरक की चाय की शौकीन लंगूर‍िया चिड़ियाघर से लापता, ढूंढने पर रखा इनाम

इंदौर के च‍िड़‍ियाघर में घूमने आने वाले पर्यटक उस समय चौंक जाते थे जब एक लंगूर‍िया उनके पास आकर जो भी खा रहे हों, उसे लेने प्रयास करती थी. उसे अदरक की चाय बहुत पसंद थी और चुस्की लेकर पीती थी. वही लंगूर‍िया एक महीने से गायब है.

Advertisement
अदरक की चाय की शौकीन लंगूर‍िया. अदरक की चाय की शौकीन लंगूर‍िया.

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर ,
  • 13 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST
  • इंदौर चिड़ियाघर से टिया लंगूर‍िया हुई गायब 
  • ज़ू में आने वाले बच्चों औऱ लोगों की पसंद थी टिया
  • एक महीने से ज़ू से गायब है टिया, चिड़ियाघर प्रबंधक को चोरी की आशंका 

एमपी के इंदौर प्राणी संग्रहालय गृह में टिया नाम की लंगूर‍िया अचानक गायब हो गई है. पिछले 1 महीने से टिया को ढूंढने का प्रबंधक द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं. 

प्रबंधक डॉक्टर उत्तम यादव बताया कि टिया चिड़ियाघर में काफी घुलमिल गई थी. वह हर आने वाले बच्चों और परिजनों आसपास आया-जाया करती थी. साथ ही टिया को कभी पिंजरे में नहीं रखा गया था. पूरे प्राणी संग्रहालय में वह घूमा करती थी.

Advertisement

अदरक की चाय की शौकीन थी ट‍िया 

जू घूमने आने वाले बच्चों और लोगोंं के साथ बैठकर टिया खाना खाती थी और अदरक की चाय भी पीती थी. टिया को चाय काफी पसंद थी. पिछले 1 महीने से जू प्रशासन लगातार ट‍िया को ढूंढने का प्रयास कर रहा है.

वहीं, जू में सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षाकर्मी भी मौजूद है, इसके बाद भी टिया गायब हो गई. आशंका यह भी जताई जा रही है कि ह्यूमन नेचर से काफी मिली-जुली होने के चलते टिया किसी के साथ चली गई होगी. इससे पहले भी एक डॉग चिड़ियाघर से अचानक गायब हो गया था जो अभी तक प्राणी संग्रहालय को मिल नहीं पाया है. 

यादव ने कहा, ''टिया के बारे में पक्का सुराग देने वाले व्यक्ति के पूरे परिवार को हम चिड़ियाघर का मुफ्त टिकट देंगे.'' उन्होंने बताया कि 10 महीने की ट‍िया अदरक की चाय की खासी शौकीन थी और चिड़ियाघर में दर्शकों के लिए बनाए गए फूड जोन में इसकी रोज चुस्कियां लेती थी. यादव ने कहा, "दर्शक, खासकर छोटे बच्चे, नन्हीं लंगूर‍िया को चाय पीते देख खूब खुश होते थे. वह दर्शकों से दोस्ताना बर्ताव करती थी."  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement