'Mini Heart attack जैसा लगा', जब फ्लाइट में हिलने लगी टूटी सीट, देखें Video

इंडिगो की फ्लाइट में तीन यात्रियों की सीट अचानक से हिलने लगी और पीछे चली गई. एक पीड़ित पैसेंजर ने इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए इसे मिनी हार्ट अटैक जैसा अनुभव बताया है.

Advertisement
जब प्लेन में यात्री को मिनी हार्ट अटैक का हुआ अनुभव (सोशल मीडिया ग्रैब) जब प्लेन में यात्री को मिनी हार्ट अटैक का हुआ अनुभव (सोशल मीडिया ग्रैब)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST

बीच फ्लाइट में अचानक से तीन यात्रियों की कुर्सी हिलने लगी और सभी पीछे की ओर गिरते-गिरते बचे. इस घटना का वीडियो एक पैसेंजर ने शेयर करते हुए इसे मिनी हार्ट अटैक आने जैसा अनुभव बताया. 

दिल्ली से लखनऊ जा रही इंडिगो की फ्लाइट में दक्ष राठी नामक यात्री को उस समय 'मिनी हार्ट अटैक' का सामना करना पड़ा, जब उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद उनकी सीट अचानक अप्रत्याशित रूप से आगे-पीछे हिलने लगी.

Advertisement

इंडिगो ने मांगी माफी
राठी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस घटना का वीडियो शेयर किया है. इस पोस्ट पर एयरलाइन ने माफी मांगी और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी प्रतिक्रिया को बेहद गंभीरता से लिया गया है.

पैसेंजर ने बताया इसे भयानक अनुभव
वीडियो में वह और दो अन्य यात्री एक पंक्ति में तीन सीटों पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं जो अचानक हिलने लगती हैं. वीडियो के बाकी हिस्से में राठी अपने अनुभव को याद करते हुए इसे भयानक बताते हैं. 

उड़ान भरने के बाद ही हिलने लगी कुर्सियां
पैसेंजर ने वीडियो में कहा है कि जैसे ही विमान ने उड़ान भरी, सभी लोग अपने काम में व्यस्त हो गए. फिर  अचानक तीन सीटें झटके से पीछे चली गईं, यह बिल्कुल भी अच्छा अनुभव नहीं था. यह उड़ते हुए विमान में गिरने जैसा अहसास था. यह एक छोटे से दिल के दौरे जैसा था.

Advertisement

यात्रियों को दूसरी जगह बैठाया गया
उन्होंने आगे लिखा कि उन्होंने पहले कभी ऐसा अनुभव नहीं किया था. ऐसा पहली बार हुआ था. सीटें सचमुच आगे-पीछे झूल सकती थीं. राठी ने बताया कि  चालक दल ने तुरंत यात्रियों को खाली सीट पर बैठा दिया और मेंटेनेंस के लोगों को उतरने के दौरान इसकी जांच करने को कहा. 

इंडिगो की प्रतिक्रिया
एयरलाइन ने वीडियो पर टिप्पणी करते हुए असुविधा के लिए माफ़ी मांगी.  हम आपके ऑनबोर्ड अनुभव के लिए ईमानदारी से माफ़ी मांगते हैं. जाहिर है कि यह एक गड़बड़ी थी, एक बहुत ही असामान्य घटना थी क्योंकि इन सीटों में लॉकिंग मैकेनिज्म है.आश्वस्त रहें कि आपकी प्रतिक्रिया को बहुत गंभीरता से लिया जा रहा है और इसकी गहन जांच की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement