भक्तिमय हुआ लाल चौक! हनुमान चालीसा के पाठ के बाद लगे जय श्री राम के नारे... Video

श्रीनगर स्थित लाल चौक से एक वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में लोगों को लाल चौक पर हनुमान चालीसा का पाठ और आरती करते हुए देखा जा सकता है. बाद में भक्तों ने पूरे जोश और उत्साह से जय श्री राम के नारे भी लगाए.

Advertisement
श्रीनगर स्थित लाल चौक पर हुआ हनुमान चालीसा का पाठ, लगे जय श्री राम के नारे श्रीनगर स्थित लाल चौक पर हुआ हनुमान चालीसा का पाठ, लगे जय श्री राम के नारे

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 19 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

श्रीनगर स्थित लाल चौक. किसी ज़माने में जैसे ही ये नाम हमारे सामने आता एक तस्वीर हमारे जेहन में बनती जिसमें हमें एक स्थान से अपने मंसूबों को अंजाम देते अलगाववादी दिखते. हमें ये महसूस होता कि ये अपनी गतिविधियों से जम्मू कश्मीर को शेष भारत से अलग कर रहे हैं. लेकिन आज हालात वैसे नहीं हैं. केंद्र सरकार के प्रयासों से अब लाल चौक पर ऐसी तमाम चीजें हो रही हैं जिन्हें देखकर किसी भी आम भारतीय को गर्व हो सकता है. 

Advertisement

परिवर्तन किस हद तक है इसका अंदाजा उस वायरल वीडियो को देखकर आसानी से लगाया जा सकता है जिसके सामने आने के बाद माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट X पर जम्मू कश्मीर और केंद्र सरकार को लेकर यूजर्स तारीफों के पुल बांधते हुए नजर आ रहे हैं. जिस वायरल वीडियो की बात हमने की उसमें श्रीनगर स्थित लाल चौक पर हनुमान चालीसा का पाठ होते दिखाया गया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि लाल चौक पर आरती की जा रही है. बड़ी संख्या में लोग हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं और कोई अनहोनी न हो इसलिए सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किये गए हैं.

ध्यान रहे लाल चौक किसी ज़माने में अलगाववाद का अड्डा था. आए दिन यहां पथराव होता और यहां से भारत के खिलाफ नारे बाजी होती. तब स्थिति कैसी थी इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हाथों में तिरंगा लिए जो ट्रैवलर लेह या लद्दाख जाने के लिए यहां से गुजरते उन्हें तिरंगा अपने बैग में रखना होता. मगर जम्मू-कश्मीर से धारा 370  और 35 ए हटाए  जाने के बाद स्थिति पूरी तरह बदल गयी है.

Advertisement

अब बिना किसी डर के पर्यटकों को लाल चौक पर घूमते फिरते हुए देखा जा सकता है. वहीं बात अगर लोकल लोगों की हो तो उनकी आमदनी में भी इजाफा देखने को मिला है.  वायरल वीडियो ने लोगों को फिर एक बार संवाद का मौका दे दिया है. लाल चौक का बदला हुआ ये रूप देखकर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गयी है.

सोशल मीडिया पर तमाम लोग ऐसे हैं जो इस नज़ारे के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं वहीं ऐसे भी यूजर हैं जो इस वीडियो पर कश्मीर के उन नेताओं को टैग कर रहे हैं जिन्होंने हमेशा ही ये प्रयास किया कि कभी भी कश्मीर शेष भारत का हिस्सा न बन पाए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement