Cancer: लड़की ने दूर से युवक के गले पर देखा तिल, बता दिया- 'तुम्हें कैंसर है'

ये मेडिकल स्‍टूडेंट की की पारखी नजर ही कह सकते हैं, जहां वह एक आइस हॉकी के मैच में एक शख्‍स को देखती है. उसके गले पर तिल को देखते ही वह कह देती है कि तुम्‍हें कैंसर हो सकता है. इस मेडिकल स्‍टूडेंट की बात सच निकलती है.

Advertisement
Nadia Popovici और Brian Hamilton (गेटी) Nadia Popovici और Brian Hamilton (गेटी)

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 04 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:32 AM IST
  • कनाडा में आइस हॉकी के मैच में मौजूद थी मेडिकल छात्रा
  • तिल को देखकर ही कह दिया था, कैंसर हो सकता है

तारीख 23 अक्‍टूबर 2021 ...आइस हॉकी (Ice hockey) का मैच खेला जा रहा है, मैच में खूब शोर शराबा भी हो रहा है. इस दौरान एक मेडिकल स्‍टूडेंट एक शख्‍स को देखती है. उसके गर्दन पर एक तिल (Mole) है. लेकिन ये तिल देखकर ये मेडिकल स्‍टूडेंट चौंकती है, क्‍योंकि पहली नजर में उसे ये तिल कैंसर (Mole Cancer) वाला लगा.

Advertisement

मैच देखते-देखते वह एक मैसेज टाइप करती है और उस मैसेज में लिखती है, 'तुम्‍हारे गले पर जो तिल है. वह कैंसर की तरह हो सकता है.'

Together with the @SeattleKraken, we awarded Nadia Popovici a $10,000 scholarship for medical school as a show of our appreciation 👏 pic.twitter.com/VgK8aMgJTA

— Vancouver #Canucks (@Canucks) January 2, 2022

ये मेडिकल छात्रा मैच खत्‍म होने का इंतजार करती है. वह कई बार इस शख्‍स को इशारों से बताना चाहती है कि उसका तिल खतरनाक है. लेकिन मैच के दौरान मेडिकल छात्रा वहां पहुंच जाती है, जहां इस शख्‍स और लड़की के बीच ट्रांसपैरेंट शीशा होता है. वह उसको अपना टाइप किया हुआ मैसेज दिखा देती है. बाद में  ये शख्‍स इस तिल की बायोप्‍सी जांच करवाता है तो पता चलता है कि मेडिकल स्‍टूडेंट का दावा एक दम सही था. तिल कैंसर वाला ही था. 

Advertisement

इस मेडिकल छात्रा का नाम  नादिया पोपोविकी (Nadia Popovici) है. वह कनाडा में मेडिकल स्‍टूटेंड हैं. जिस शख्‍स की गर्दन पर उसने खतरनाक तिल देखा, उनका नाम ब्रायन हैमिल्‍टन (Brian Hamilton) हैं. ब्रायन हैमिल्‍टन Vancouver Canucks आइस हॉकी टीम के असिस्‍टेंट इक्‍विपमेंट मैनेजर (Assistant equipment manager) हैं. मैच में कई बार नादिया के प्रयास करने के बाद आखिरी में वह उसका मैसेज पढ़ ही लेते हैं.

एकबारगी तो उन्‍हें ये विश्‍वास ही नहीं हुआ कि कि जो 22 साल की लड़की ने कहा वह सच है.लेकिन बाद में वह टीम के डॉक्‍टर से मिले और इस बारे में पूछा, जिसके बाद डॉक्‍टर ने उन्‍हें बायोप्‍सी करने की सलाह दी. तिल बाद में जांच में कैंसर वाला पाया गया. ये malignant melanoma था.  ब्रायन तब तक इस मेडिकल स्‍टूडेंट का नाम नहीं जानते थे. लेकिन जब उनकी जिंदगी बच गई तो उन्‍होंने उसे सोशल मीडिया के माध्‍यम से ढूंढने की कोशिश शुरू की. बाद में इस मेडिकल इससे उनकी जिंदगी भी बच गई. दोनों की बाद में हुई मुलाकात का वीडियो वायरल है. 

— Vancouver #Canucks (@Canucks) January 2, 2022

अहसास नहीं था कि कैंसर है  

दरअसल, जब एक बार बायोप्‍सी में यह स्‍पष्‍ट हो गया कि ब्रायन को कैंसर ही था. इसके बाद सोशल मीडिया के सहारे उन्‍होंने नादिया की तलाश शुरू की. Vancouver Canucks के आधिकारिक Twitter अकाउंट से एक ट्वीट भी किए गए, जिसमें नादिया को बहुत ही खास व्‍यक्ति बताया गया. साथ ही उसे तलाशने के लिए ट्वीट भी किए गए. अंतत: ये मेडिकल स्‍टूडेंट ब्रायन से मिलने पहुंची और Vancouver Canucks ने इस मुलाकात का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया. 

Advertisement

#HockeyTwitter, we need your help!

Please RT to spread the word and help us connect Red with the woman he considers his hero. pic.twitter.com/HlZybgOnjf

— Vancouver #Canucks (@Canucks) January 1, 2022

मां ने बेटी बताया कि तुम्‍हें लोग खोज रहे 
दरअसल, जब सोशल मीडिया पर नादिया को ढूंढा जा रहा था. तब उनकी मां ने इस बात की जानकारी दी कि उसे लोग ढूंढ रहे हैं. Ladies of the Kraken नाम के Facebook Group में भी नादिया को लेकर मैसेज शेयर किया गया था. इस दौरान नादिया को 10 हजार डॉलर की स्‍कॉलरशिप देने की घोषणा भी की गई. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement