विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को मुंबई में खेला गया. इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ अंदाज में भारत को शुरुआत दिलाई. उन्होंने सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले के पहले ओवर में चौके-छक्कों की झड़ी लगा दी. रोहित ने शुभमन गिल के साथ साझेदारी में कुल 71 रन बनाए. भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है. भारत 12 साल बाद वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है. इस जीत के साथ ही देशभर में जश्न का माहौल है.
वर्ल्ड कप से वड़ा पाव का क्या लेना?
लेकिन इस सब के बीच अचानक ट्विटर पर वड़ा पाव क्यों ट्रेंड कर रहा है? इसका वर्ल्ड कप से क्या लेना देना? हुआ यूं कि, रोहित शर्मा जब पिच पर आए तो कॉमेंट्री कर रहे हार्षा भोगले ने कुछ ऐसा कहा जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
'मेरे वडा पाव को कोई संभालो'
दरअसल, जब रोहित शर्मा चौके छक्कों के साथ आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी हर्षा भोगले ने कहा कि 'मेरे वडा पाव को कोई संभालो'. ये उन्होंने किस संदर्भ में और क्यों कहा ये तो साफ नहीं है लेकिन रोहित शर्मा के फैंस को ये कमेंट कतई पसंद नहीं आया.
हर्षा भोगले के कमेंट पर बनने लगे मीम्स
ऐसे में रोहित की शानदार बल्लेबाजी और टीम इंडिया की जीत के बाद लोगों ने हर्षा भोगले के इस कमेंट पर मीम्स बनाने शुरू कर दिए. रोहित ने 29 गेंदों में 47 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 4 छक्के भी देखने को मिले. लेकिन रोहित 3 रन से अपने शतक से चूक गए.
बताते चलें कि हर्षा भोगले एक भारतीय क्रिकेट कमेंटेटर और पत्रकार भी हैं. जो क्रिकेट पर बड़ी बारिकी से अपनी नजर रखते हैं. भोगले फिलहाल विश्व कप में इंग्लिश कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा है. उन्हें भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में कॉमेंट्री करते हुए देखा गया.
aajtak.in