'World Cup चाहिए...' Ind vs Aus फाइनल से पहले दिखा फैंस का जोश, वायरल हुए ये मजेदार मीम्स

World Cup 2023 India vs Australia: सोशल मीडिया पर आज के वर्ल्ड कप फाइनल मैच को लेकर खूब मीम्स शेयर किए जा रहे हैं. आज का मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है.

Advertisement
सोशल मीडिया पर मीम्स वायरल हो रहे हैं (तस्वीर- X) सोशल मीडिया पर मीम्स वायरल हो रहे हैं (तस्वीर- X)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानी रविवार को वर्ल्ड कप का फाइनल मैच होने वाला है. देश भर में भारतीय टीम की जीत के लिए दुआएं मांगी जा रही हैं. इसी के साथ सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आई हुई है. लोग मीम्स के जरिए टीम इंडिया को शुभकामनाएं दे रहे हैं. आशुतोष श्रीवास्तव नाम के यूजर ने लिखा, 'अहमदाबाद की पिच पर कप्तान रोहित शर्मा और टीम इंडिया वर्ल्ड कप फाइनल की तैयारी कर रहे हैं. टूर्नामेंट के लीडर खिलाड़ी. उम्मीद है विजेता भारत होगा.'

Advertisement

मोना नाम की यूजर ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर का नजारा दिखा रहे वीडियो को शेयर किया है.

यहां कुछ अन्य मीम्स देखें-

इसके साथ ही लोग पुराने वर्ल्ड कप मैच के वीडियो भी शेयर कर रहे हैं. देश भर में भारत की जीत के लिए दुआएं मांगी जा रही हैं. कहीं आरती हो रही है, तो कहीं ढोल नगाड़े बज रहे हैं. मैच शुरू होने से पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी भारतीय टीम को जीत की शुभकामनाएं देने के लिए अहमदाबाद पहुंचे. इससे पहले वो 5 तारीख को आए थे. उन्होंने उम्मीद जताई कि वह भारतीय टीम को जीतता हुआ देखेंगे. 

दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या ने मैसेज दिया कि वो टीम पर गर्व करते हैं. अभी टीम ने जैसा प्रदर्शन किया है, वो सालों की मेहनत का नतीजा है. अब हम इतिहास रचने से महज एक कदम की दूरी पर हैं. बचपन से इसका सपना देखते थे. इसे न केवल अपने बल्कि अरबों भारतीयों के लिए जीतना है. हार्दिक ने कहा कि मैं हमेशा अपनी टीम के साथ खड़ा हूं. दिल से सभी के लिए प्यार. अब कप घर लेकर आइए. जय हिंद. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement