आईएएस अतहर आमिर खान (IAS Athar Aamir Khan) डॉक्टर महरीन काजी (Dr Mehreen Qazi) संग शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इस बीच IAS अतहर और महरीन काजी की सगाई का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अतहर एक 'इंगेजमेंट कॉन्ट्रैक्ट' पर साइन करते नजर आ रहे हैं. कपल की सगाई इसी साल जुलाई में हुई थी.
वीडियो में दिख रहा है कि IAS अतहर अपनी मंगेतर महरीन के साथ सोफे पर बैठे हुए हैं. तभी एक लड़की उनके सामने 'इंगेजमेंट कॉन्ट्रैक्ट' रखती है. इसे देखकर जब अतहर पूछते हैं कि क्या सच में इस पर साइन करना है तो वहां मौजूद लोग हंस पड़ते हैं.
इस 'इंगेजमेंट कॉन्ट्रैक्ट' में तीन शर्तें लिखी थीं-
1- अतहर को हमेशा स्वीकार करना होगा कि महरीन हर बार सही हैं.
2- उन्हें साल में 2-3 बार महरीन को विदेश घुमाने ले जाना होगा.
3- महरीन जब, जहां जो भी चाहे उसे खरीद कर देंगे.
इन सब बातों पर सहमति जताते हुए आईएएस अतहर आमिर ने 'इंगेजमेंट कॉन्ट्रैक्ट' पर साइन किए थे. जिसका वीडियो dms events kashmir नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया. वीडियो को अबतक एक लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.
शादी के बंधन में बंधे महरीन-अतहर
बता दें कि यूपीएससी 2015 के सेकंड टॉपर और IAS अतहर आमिर खान आज (1 अक्टूबर) डॉ महरीन काजी संग शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. उनकी शादी के फोटोग्राफर ने इसकी पुष्टि की है. उसने बताया कि ये शादी श्रीनगर में हो रही है. एक दिन पहले ही यानी 30 सितंबर को मेहंदी की रस्म निभाई गई थी.
आईएएस अतहर के इंस्टाग्राम से शेयर किए एक वीडियो में महरीन मेहंदी लगाती नजर आ रही हैं. वेडिंग ड्रेस में वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनकी शादी के जश्न की तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. यूजर्स उन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं.
aajtak.in