कबाब में नमक कम मिला तो शख्स ने शेफ पर दागी एक के बाद एक चार गोलियां!

शख्स एक रेस्टोरेंट में खाने गया. काफी इंतजार के बाद उसे ऑर्डर का एक हिस्सा मिला. लेकिन उसमें नकम कम था. जिसके बाद शख्स गुस्से में शेफ के पास गया और उसे गोली मार दी.

Advertisement
खाना देने में देरी हुई तो शख्स ने शेफ को गोली मारी (credit- Casa Rusti restaurant's CCTV footage) खाना देने में देरी हुई तो शख्स ने शेफ को गोली मारी (credit- Casa Rusti restaurant's CCTV footage)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST
  • शख्स को कबाब का टेस्ट अच्छा नहीं लगा
  • झगड़े के बीच शख्स ने शेफ को मारी गोली

एक रेस्टोरेंस में फायरिंग का मामला सामने आया है. रेस्टोरेंट में खाना खाने गए शख्स को पहले तो खाना देरी से मिला, उसपर भी कबाब में नमक कम था, इसे लेकर वो भड़क गया और सीधे शेफ पर ही बंदूक तान दी. शेफ पर 4 गोलियां दाग दीं.

इस घटना की तस्वीरें भी सामने आई हैं. जिसमें शेफ पर गोलियां बरसाता हुआ शख्स नजर आता है. वहीं दहशत में एक वर्कर कोने में दुबका हुआ दिखता है.

Advertisement

यह मामला इटली के पिस्कारा शहर का है. यहां पियाजा सालोटो इलाके में कासा रस्टी रेस्टोरेंट है. जहां 29 साल का फेडेरिको पेकोरेल खाने के लिए पहुंचा था. वह रेस्टोरेंट के बाहर एक टेबल पर अपने खाने का इंतजार कर रहा था.

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक पेकोरेल को रेस्टोरेंट ने ऑर्डर का एक हिस्सा सर्व कर दिया था. लेकिन शख्स को कबाब में नमक कम लगा. इसके बाद वह अंदर गया और शेफ से झगड़ने लगा. बाद में, पेकोरेल ने गन निकाल ली. और उसने 23 साल के शेफ येल्फ्री गजमैन पर गोलियां बरसा दीं.

घटना के बाद शेफ को हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां उसकी सर्जरी हुई. अब उसकी हालत में सुधार हो रहा है. वहीं गोलीबारी के बाद पेकोरेल ने टैक्सी से शहर के उत्तर की तरफ भागने की कोशिश की. लेकिन फिर अपने किसी रिश्तेदार के पास जाकर वह छुप गया. बाद में, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

पुलिस को पेकोरेल के पास से एक सेमी-ऑटोमेटिक पिस्टल मिली है. माना जा रहा है कि इससे उसने शेफ को गोली मारी थी. 'la Repubblica' की रिपोर्ट के मुताबिक 19 साल की उम्र में पेकोरेल का एक एक्सीडेंट हुआ था. इसमें उसके दिमाग को भारी नुकसान हुआ था. इसकी वजह से पेकोरेल को विकलांगता भत्ता भी दिया जाता रहा है.

लोकल मीडिया से बातचीत में शेफ येल्फ्री गजमैन ने कहा कि वह दहशत में है. इस घटना की वजह से वह अब चल नहीं पाएगा. येल्फ्री ने कहा- मुझे लगा, मैं मर जाऊंगा. मैंने भगवान से बहुत प्रार्थना की थी.

येल्फ्री ने आगे कहा- मुझे नहीं पता शख्स को इतना गुस्सा क्यों आया. मैं उसे जानता भी नहीं. वह पिछले दो दिनों से रेस्टोरेंट में खाने आ रहा था. वहीं इस मामले में जांच अब भी जारी है.ये

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement