घर चोरी करने वाला गैंग... फर्जी वसीयत बनाकर करता है प्रॉपर्टी पर दावा, फिर हथिया लेता है मकान

हंगरी का एक गिरोह ब्रिटेन में सक्रिय है, जो अकेले रह रहे बुजुर्ग की मृत्यु के बाद धोखाधड़ी से असली वारिस बनकर उनके मकान पर कब्जा कर लेता है. जानते हैं आखिर कैसे वो ऐसे लोगों को निशाना बनाता है और उनके घर चोरी कर लेता है.

Advertisement
अकेले बुजुर्ग को निशाना बना रहे घर हड़पने वाले गिरोह (फोटो - AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर) अकेले बुजुर्ग को निशाना बना रहे घर हड़पने वाले गिरोह (फोटो - AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

ब्रिटेन में एक ऐसा गैंग सक्रिय है जो अकेले बुजुर्ग को निशाना बनाता है, जिसके पास अपना घर हो और उसका कोई नजदीकी रिश्तेदार नहीं हो. उनके साथ धोखाधड़ी कर उनके मरने के बाद इस गिरोह के सदस्य खुद को उनका वारिस घोषित कर घर के मालिक बन जाते हैं. 

यह आपराधिक गिरोह हंगरी के रहने वाले लोगों का है. इस गिरोह के लोग अकेले रहने वाले ब्रिटेनवासियों को निशाना बनाते हैं. उनके मरने के कुछ समय बाद ही उनके घरों में जालसाजी करके तथा स्वयं को असली उत्तराधिकारी बताकर उनका घर चोरी कर रहे हैं.

Advertisement

ब्रिटेन की लचीली प्रोबेट प्रणाली का फायदा उठा रहा है ये गैंग
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार ऐसे धोखेबाज ब्रिटेन की नरम प्रोबेट प्रणाली का फायदा उठा रहे हैं. साथ ही दिवंगत शख्स के दूर के रिश्तेदारों और करदाताओं दोनों से चोरी कर रहे हैं. प्रोबेट प्रणाली एक कानूनी और वित्तीय प्रक्रिया है जो किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद होती है. यह विशेष रूप से व्यक्ति की वसीयत, संपत्ति और परिसंपत्तियों से संबंधित होती है. प्रोबेट एक समय लेने वाली प्रक्रिया हो सकती है और इसमें आमतौर पर अदालत में पेश होना और बहुत सारी कागजी कार्रवाई शामिल होती है.

फर्जी वसीयत बनाकर करते हैं संपत्ति पर दावा
यही वजह है कि इस गिरोह के धोखेबाज फर्जी कागजात और वसीयत के बल पर ऐसे अकेले लोगों का घर हड़प लेते हैं.  बीबीसी की जांच में पाया गया कि यह गिरोह ऐसे व्यक्तियों को निशाना बनाता है जिनका कोई नजदीकी रिश्तेदार नहीं होता तथा उनकी मृत्यु के बाद उनकी संपत्ति पर गलत दावा करने के लिए फर्जी वसीयत तैयार कर लेता है.

Advertisement

घर पर हक जमाने के बाद बेच देते हैं प्रॉपर्टी
इसके बाद वे उत्तराधिकार कर से बचने के लिए घरों से कीमती सामान निकाल कर उन्हें बाजार मूल्य से कम कीमत पर बेच देते हैं. लेकिन प्रोबेट सेवा ने संदिग्ध धोखाधड़ी के मामलों की जांच करने से इनकार कर दिया है और कहा है कि रिश्तेदारों को ऐसे दावों को सिविल अदालतों के माध्यम से चुनौती देनी होगी - एक ऐसी प्रक्रिया जिस पर हजारों पाउंड खर्च हो सकते हैं.

दो बहनों की चाची के साथ भी ऐसा ही हुआ 
एक ऐसे ही मामलों में दो बहनों लिसा और निकोल को पता चला कि वे अपनी दिवंगत चाची क्रिस्टीन हारवर्सन से विंबलडन में लगभग 1 मिलियन पाउंड का मकान उत्तराधिकार में पाने की हकदार हैं, जिन्हें उन्होंने बचपन से नहीं देखा था.अब  उनकी यह विरासत उन्हें नहीं मिल सकती. क्योंकि हंगरी के तामस स्ज्वरसोक ने 2016 की एक वसीयत के साथ प्रोबेट सेवा से संपर्क किया. इसमें उन्हें अपना 'प्रिय मित्र' बताया और खुद को उनका एकमात्र  लाभार्थी भी बताया.

हंगरी के एक शख्स ने खुद को उनका मित्र बताकर संपत्ति हथिया ली
दस्तावेज़ की बारीकी से जांच करने पर गंभीर अनियमितताएं सामने आईं. श्रीमती हार्वर्सन 2016 में घर में ही रहती थीं और उनकी देखभाल उनके पति डेनिस द्वारा की जाती थी, जिनकी 2020 में मृत्यु हो गई थी. विंबलडन संपत्ति के सह-स्वामी होने के नाते, इसे वसीयत करने के लिए श्री हार्वर्सन की सहमति आवश्यक थी. 

Advertisement

जांच में अनियमितता मिलने के बाद भी कुछ नहीं हो सका
इसके अलावा, वसीयत में श्री स्ज्वेरसोक के लिए दिया गया पता 2016 में मौजूद नहीं था. लिसा ने कहा कि हम वास्तव में कुछ नहीं कर सकते. मुझे यकीन है कि उन्होंने दूसरों के साथ भी ऐसा किया होगा, जो वाकई दुखद है. कुछ लोगों के पास अपने पक्ष में लड़ने के लिए रिश्तेदार नहीं होते. इसलिए ऐसे लोग मृतकों से इतना सारा पैसा कमाकर भाग रहे हैं. यह घृणित है.

ऐसे बेनाम संपत्ति पर दावा करता है गिरोह
जब कोई व्यक्ति बिना किसी ज्ञात रिश्तेदार के मर जाता है, तो उसकी संपत्ति अंततः राजकोष में चली जाती है. ऐसा होने से पहले, यह बोना वैकेंशिया नामक एक सार्वजनिक सूची में दिखाई देती है - लैटिन में इसका अर्थ है 'खाली सामान' - जिससे कोई भी व्यक्ति दावा करने के लिए आगे आ सकता है.

कई निजी फर्म भी तलाशते हैं उत्ताराधिकारी
निजी फर्म लंबे समय से खोए उत्तराधिकारियों की तलाश में रोजाना इस सूची को खंगालती हैं. अगर वे सफल हो जाती हैं, तो वे संपत्ति का एक हिस्सा ले लेती हैं, इस प्रक्रिया को बीबीसी टीवी की श्रृंखला हीर हंटर्स में दिखाया गया है. टोरी के पूर्व मंत्री सर बॉब नील ने कहा कि लागत कम करने के लिए प्रोबेट प्रणाली को डिजिटल बनाने से कमजोरियां पैदा हो गई हैं, जिसका फायदा अपराधी उठा रहे हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि जब आपके पास क्षेत्रीय कार्यालय थे, तो आपके पास मानवीय जांच थी जो उन मामलों को पकड़ने के लिए बेहतर थी. जहां चीजें गलत थीं. एक स्वचालित प्रणाली ऐसा करने में अच्छी नहीं है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement