पाकिस्तान का सबसे सस्ता होटल: 117 रुपये में कमरा, अंदर देखकर विदेशी के उड़ गए होश!

हाल ही में एक नीदरलैंड का कंटेंट क्रिएटर पाकिस्तान पहुंचा और उसने अपने लिए एक सस्ता होटल का कमरा बुक किया. वो कमरा सिर्फ 117 रुपये  का था. जब उसने अंदर जाकर उस कमरे को देखा, तो वो हैरान रह गया

Advertisement
Image Grab-Social Media Image Grab-Social Media

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

पाकिस्तान कंगाली की कगार पर खड़ा है. भुखमरी जैसे हालात हैं और महंगाई से लोग परेशान हैं. खाने-पीने की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में कोई कल्पना कर सकता है कि पाकिस्तान के शहर पेशावर में एक ऐसा होटल है जो महज 117 रुपये में कमरा मुहैया कराता है.

हाल ही में नीदरलैंड का एक कंटेंट क्रिएटर पाकिस्तान पहुंचा और उसने अपने लिए एक सस्ता होटल का कमरा बुक किया. वह कमरा सिर्फ 117 रुपये का था. जब उसने अंदर जाकर उस कमरे को देखा, तो वह हैरान रह गया, क्योंकि उसे भी उम्मीद नहीं थी कि कमरा अंदर से ऐसा होगा.

Advertisement

इंस्टाग्राम यूजर @traveltomtom नीदरलैंड के एक कंटेंट क्रिएटर और ट्रैवलर हैं, जो 2012 से लगातार दुनिया के कई देशों में सफर कर रहे हैं. वे 159 देशों की यात्रा कर चुके हैं. इसी सिलसिले में वे पाकिस्तान पहुंचे. पाकिस्तान घूमने के दौरान वे पेशावर पहुंचे, जहां उन्हें कुछ लोगों ने 117 रुपये के कमरे के बारे में बताया. अपने दर्शकों के लिए उन्होंने वहां जाने का फैसला किया और उस पर वीडियो बनाया जो देखते ही देखते वायरल हो गया.

टॉम ने बताया कि कमरा मात्र 1.4 डॉलर, यानी 117 रुपये का था. पहले तो जब वे सीढ़ियों से ऊपर चढ़ रहे थे, तो उन्हें कुछ अजीब महसूस हो रहा था. लेकिन जब वे कमरे के अंदर पहुंचे, तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं. कमरे में दो बिस्तर और एक छोटा टीवी भी था. टॉम ने सोचा भी नहीं था कि इतने कम दाम में उन्हें टीवी जैसी सुविधा भी मिलेगी. उनके साथ एक और ट्रैवल ब्लॉगर भी पहले से कमरे में मौजूद था.

Advertisement

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर छाया हुआ है और इसे अब तक 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर यूजर्स के अलग-अलग तरह के रिएक्शन्स आ रहे हैं. कुछ लोग टॉम को सावधान रहने और किसी भी तरह की ठगी से बचने की सलाह दे रहे हैं, वहीं कुछ लोग टॉम की तारीफ कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने दुनिया के सामने सबसे सस्ता होटल पेश किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement