अनोखा बिजनेस! पैसे लेकर दूसरे के पतियों से करती है 'फ्लर्ट', वाइफ ही देती हैं मोटे पैसे

वह कौन है या कैसा दिखता है, इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता है. मेरे लिए सिर्फ़ यही मायने रखता है कि वह सिंगल नहीं हो. क्योंकि मुझे दूसरों के पतियों से फ्लर्ट करने के पैसे मिलते हैं. यही मेरा पेशा है. यह कहना है यूके की उस महिला का, जो अपने पतियों से परेशान महिलाओं को हनी ट्रैप की सर्विस देती है. वह इसे अपना बिजनेस बताती है.

Advertisement
पैसे लेकर दूसरे के पतियों को करती है हनी ट्रैप (सोर्स - Meta AI) पैसे लेकर दूसरे के पतियों को करती है हनी ट्रैप (सोर्स - Meta AI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST

हनी ट्रैप की सर्विस देने वाली महिला ने अपने काम को लेकर कुछ दिलचस्प खुलासे किये हैं. उसका कहना है कि जैसे ही मेरी क्लाइंट मुझे कॉन्ट्रैक्ट देती हैं. मैं काम पर लग जाती हूं.  यह सब एक फ़्लर्टी मैसेज से शुरू होता है. जैसे मैंने टाइप किया- तुम ऐसे दिखते हो, जैसे मैं तुम्हारे साथ ड्रिंक करना चाहूं... कुछ ही मिनटों में जवाब आ जाता है-  चलो चलते हैं! क्या तुम लोकल हो?.

Advertisement

फिर बातों का सिलसिला शुरू हो जाता है. मेरे क्लाइंट के पति मुझसे कई तरह के सवाल करते हैं कि मैं रात को कैसे सो पाती हूं? यह काम आसान नहीं है. क्योंकि मैं शादीशुदा पुरुषों को बहकाने में मज़ा लेने वाली जो कहावत है - जिसे घर तोड़ने वाली कहा जाता है, वो नहीं हूं. मैं नहीं चाहती कि वेलोग मेरे प्रलोभन में आ जाएं. लेकिन उनलोगों को फंसाना और लालच देने ही मेरे व्यवसाय का हिस्सा है. क्योंकि मैं इन पुरुषों की पत्नियों के साथ मिलकर काम करती हूं.

खुद को बताती है पेशेवर लॉयल टेस्टर
महिला बताती है कि वह एक पेशेवर लॉयल टेस्टर है, जिसे हनीट्रैप के नाम से भी जाना जाता है.  महिलाएं मुझे यह देखने के लिए पैसे देती हैं कि क्या उनके साथी मौका मिलने पर भटक तो नहीं जाएंगे. आमतौर पर, वे पहले से ही निश्चित होती हैं कि उनके पति या पार्टनर उन्हें धोखा दे रहे हैं, लेकिन उन्हें बस ठोस सबूत चाहिए होता है.

Advertisement

महिलाए मुझे अपने साथी के बारे में थोड़ा बताती हैं. मुझे उनके सोशल मीडिया अकाउंट की थोड़ी डिटेल देती हैं और मैं झपट पड़ती हूं. मैं उनके पार्टनर्स को फ़्लर्टी टेक्स्ट, वॉयस नोट्स और यहां तक कि हॉट तस्वीरें भी भेजती हूं. ताकि देख सकूं कि वह झांसे में आ सकता है या नहीं. 

सोशल मीडिया पर पतियों के साथ चैट के लिए करती है चार्ज
हनी ट्रैप करने वाली महिला ने बताया कि इंस्टाग्राम या फेसबुक मैसेज एक्सचेंज के लिए मेरी फीस £50 से शुरू होती है. कुछ दिन मैं एक क्लाइंट की मदद करती हूं.मुझे हर दिन 24 से 55 वर्ष की आयु की महिलाओं से बहुत सारे संदेश मिलते हैं. मैं केवल उन्हीं क्लाइंट को स्वीकार करती हूं. जिनकी मैं वाकई मदद कर सकती हूं.

पतियों से परेशान पत्नियां हैं इस महिला की क्लाइंट्स
एक बार एक आदमी की मंगेतर तीन महीने की गर्भवती थी और उसी गर्मियों में उसकी उससे शादी होने वाली थी, लेकिन उसे चिंता थी कि उसका व्यवहार ठीक नहीं चल रहा था. उनके सार्वजनिक इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल में नावों और जिम में उनकी शर्टलेस तस्वीरें देखी थीं, लेकिन वह उसके सोशल मीडिया अकाउंट में कहीं नहीं दिख रही थी. 

तीन साल से दे रही ऐसी सर्विस
मैं पिछले तीन सालों से यह काम कर रही हूं. मुझे अब तक किसी काम को पूरा करने में सबसे ज़्यादा समय दो हफ़्ते का लगा है. आमतौर पर मैं अपनी क्लाइंट को एक घंटे के भीतर ही संतुष्ट कर देती हूं. दुर्भाग्य से, मेरे आंकड़ों के अनुसार मुझे जिन पुरुषों को हनीट्रैप करने के लिए कहा जाता है, उनमें से 80 प्रतिशत से ज़्यादा मेरे टेस्ट में फेल हो जाते हैं.

Advertisement

कई पुरुष हनी ट्रैप टेस्ट में हो जाते हैं पास
अगर कोई पुरुष कई बार संपर्क करने के बाद भी जवाब नहीं देता है, तो मैं अपनी क्लाइंट को बता देती हूं कि वह मेरे टेस्ट में पास हो गया है और फिर उसे ब्लॉक कर देती  हूं. यानी मुझे कांट्रेक्ट देने वाली महिला की अपने पार्टनर को लेकर चिंता निराधार है. लेकिन कुछ मामलों में मैंने कुछ को ब्लॉक  नहीं किया या अनफॉलो नहीं किया, तब कुछ आश्चर्यजन परिणाम आए. 

दरअसल, कुछ ऐसे भी मामले आए हैं कि कुछ पुरुष हफ़्तों, यहां तक कि महीनों बाद भी वापस आता है और बातचीत शुरू करने की कोशिश करता है. ऐसे में उस क्लाइंट के पास सबूत लेकर वापस जाना भावनात्मक रूप से उलझन भरा होता है. भले ही वे अपने दिल की गहराइयों में जानते हों कि उनका साथी धोखा दे रहा है, लेकिन अक्सर वे खुद को गलत साबित करने के लिए तैयार रहते हैं, इसलिए दर्द गहरा होता है.

दोस्तों की मदद करने से इस बिजनेस का आया आइडिया
अब सवाल उठता है कि मैं इस काम में कैसे आई? मैं हमेशा अपने दोस्तों के ग्रुप में विश्वासपात्र रही हूं. अपने कुछ दोस्तों को उनके नए बॉयफ्रेंड को परखने के लिए मैंने ये काम शुरू किया था. फिर ये बात फैल गई.जब मैं 27 साल की थी, तो मेरे मंगेतर ने सुझाव दिया कि मैं इसके बारे में सोशल मीडिया पर वीडियो बनाना शुरू करूं.

Advertisement

पहले तो मुझे यकीन नहीं हुआ कि कोई मेरी परवाह करेगा, लेकिन जल्द ही महिलाएं मुझे मैसेज करके अपने बॉयफ्रेंड को धोखा देने के लिए पैसे देने लगीं. पहले तो मुझे अपने काम से नफरत थी. मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि लोग धोखे की किस हद तक गिर सकते हैं. मेरी एक क्लाइंट कैंसर के इलाज से गुज़र रही थी, जब मैंने उसके बॉयफ्रेंड को सफलतापूर्वक फंसाया. मुझे तसल्ली होती है कि मैं ऐसी महिलाओं की मदद कर रही हूं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement