हाथ में हथकड़ी, पुलिस ने पकड़ी थी चेन... शादी में डांस कर रहा था कैदी! वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स शादी में भांगड़ा करते हुए नजर आ रहा है. हैरानी की बात यह है कि उसके हाथ में हथकड़ी लगी है और उसका एक सिरा पुलिस वाले के हाथ में पकड़ा हुआ है. आइये जानते हैं पूरा मामला क्या है.

Advertisement
मामला पंजाब के एक शादी समारोह का बताया जा रहा है, (Photo:X/@JrSehgal) मामला पंजाब के एक शादी समारोह का बताया जा रहा है, (Photo:X/@JrSehgal)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST

आज के समय में जहां दोस्ती अक्सर सिर्फ मैसेज और कॉल तक सिमटती नजर आती है, वहीं सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो लोगों को असली यारी की ताकत दिखा रहा है. एक कैदी, जो जेल से केवल अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए बाहर आया, हथकड़ी और पुलिस के बीच भी ऐसा नाचा कि पूरा माहौल बदल गया. यह नज़ारा इतना अनोखा था कि जिसने भी देखा, हैरान रह गया.

Advertisement

पुलिस की निगरानी में भांगड़ा

मामला पंजाब के एक शादी समारोह का बताया जा रहा है. वीडियो में दिखता है कि शख्स हाथों में हथकड़ी पहने हुए और पुलिसकर्मियों से घिरा मंच के पास पहुंचता है. लेकिन जैसे ही संगीत बजता है, वह बिना किसी डर या झिझक के जमकर भांगड़ा करने लगता है. यह भीड़ का ध्यान खींच लेता है, क्योंकि शायद ही किसी शादी में किसी ने ऐसा मंजर देखा होगा जहां कैदी नाच रहा हो और पुलिस उसके आसपास खड़ी हो.

वीडियो को X (पूर्व ट्विटर) पर @JrSehgal ने शेयर किया और लिखा-जहां लड़कियां कहती हैं मेरी लीव अप्रूव नहीं हुई इसलिए मैं शादी में नहीं आ सकती, वहीं एक लड़का जेल से भी बाहर आ गया! यह लाइन पढ़कर लोग खूब हंस रहे हैं और वीडियो को शेयर कर रहे हैं.

Advertisement

देखें वायरल वीडियो

Girls: Sorry, I will not be able to attend your wedding, my leaves were not approved.

Boys: pic.twitter.com/iCA8WYeyXa

— Hemaang (@JrSehgal) November 17, 2025

 

 

'शादी में शामिल होने के लिए कैदी को पेरोल मिलती है?'

वीडियो पर ढेरों कमेंट आ रहे हैं. किसी ने कहा कि यही होती है दोस्ती, चाहे जेल में क्यों न हो, शादी में तो पहुंचना ही है. दूसरे यूजर ने पूछा क्या शादी में शामिल होने के लिए कैदी को पेरोल मिलती है? कुछ ने इसे ‘दोस्ती की सबसे सच्ची मिसाल’ बताया, तो कुछ ने कहा कि यह वीडियो दिखाता है कि दोस्ती किसी भी कानून, दूरी या परिस्थिति से बड़ी होती है. फिलहाल, यह वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग इसे दोस्ती का सबसे अनोखा जश्न बता रहे हैं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement