'भाई' से नहीं करनी थी इस पाकिस्तानी लड़की को शादी, दबाव के बीच लिया चौंकाने वाला फैसला

यूएस में पली बढ़ी पाकिस्तानी मूल की एक लड़की ने अपनी आपबीती बताई है. लड़की के घरवाले उसे पाकिस्तान ले गए जहां उसकी सगाई फिक्स की गयी. लड़की को ये मंजूर नहीं था, वो वहां से भागी और वापस अमेरिका आ गई. जहां कठिन परिश्रम के बाद उसने यूएस एयरपोर्स जॉइन की.

Advertisement
यूएस एयर फाॅर्स में तैनात हामना ज़फर की कहानी कई मायनों में प्रेरणादायक है यूएस एयर फाॅर्स में तैनात हामना ज़फर की कहानी कई मायनों में प्रेरणादायक है

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 11 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

आज का समय पहले जैसा नहीं है. हम इक्कीसवीं सदी में हैं और वक़्त बहुत ज्यादा बदल चुका है. किसी मामले के मद्देनजर हम भले ही कोई फैसला ले लें लेकिन उन फैसलों का बोझ किसी पर लाद नहीं सकते. अपने बच्चों पर तो बिल्कुल भी नहीं. जी हां बिलकुल सही सुना आपने. ऐसी स्थिति में अंजाम क्या होता है हम यूएस एयरफोर्स में तैनात पाकिस्तानी मूल की हामना जफ़र की प्रेरणादायक कहानी से समझ सकते हैं.

Advertisement

खबर न्यू यॉर्क पोस्ट के हवाले से है. अमेरिका के मैरीलैंड में पाली बढ़ी हामना जब  23 साल की हुई तो तो उसके परिवार ने पाकिस्तान जाने का फैसला किया. हामना को लगा कि माता पिता रिश्तेदारों और परिजनों से मुलाकात के लिए पाकिस्तान रवाना हो रहे हैं. लेकिन ऐसा नहीं था.

माता पिता के हामना को लेकर कुछ अलग ही प्लान थे. पाकिस्तान पहुंचने पर हामना ने अपने को सगाई की एक रस्म में पाया उसे मालूम ये चला कि उसके घर वालों ने बिना उसकी मर्जी जाने उसी के चचेरे भाई के साथ उसका रिश्ता कर दिया है. 

हामना की आंखों में कॉप उड़ाने और वायु सेना में शामिल होने के सपने थे. उसे अपना भविष्य दिख रहा था. हामना के मामले में रोचक ये रहा कि उसे अपनी मंजिल तो मिली मगर उसके लिए उसने भारी कीमत चुकाई. घरवाले हामना के फैसले से कुछ इस हद तक नाराज हुए कि उन्होंने हामना से अपना रिश्ता ख़त्म कर लिया.  

Advertisement

जिस वक़्त हामना के साथ ये सब हुआ उस वक़्त उसकी उम्र महज 19 साल थी. पारंपरिक मुस्लिम परिवार में पली बढ़ी हामना ने People से अपनी आपबीती साझा करते हुए कहा कि, पहले मुझे लगा ये एक नार्मल फैमिली ट्रिप है.फिर मैंने वहां गहने और कपड़े देखे.

हामना ने ये भी बताया कि तब वो अपने बीसवें साल में प्रवेश करने वाली थीं. तब घर वाले ये पक्का करना चाहते थे कि मेरी सगाई हो जाए और मैं किसी और की तरफ न देखूं. हामना ने ये भी कहा कि भले ही इतने साल उसके माता पिता यूएस रहे हों लेकिन वो कभी वहां की संस्कृति में घुल मिल नहीं पाए. हालांकि उन्होंने कभी भी उनकी शिक्षा पर आपत्ति नहीं जताई, लेकिन ऐसी उम्मीद थी कि हामना अंततः घर बसा लेगी.

वर्तमान में हामना यूएस एयरफोर्स में वायु सेना सुरक्षा रक्षक के रूप में कार्य करती हैं. ऐसा नहीं था कि अपना करियर चुनना हामना के लिए आसान था. क्योंकि तब तक कोविड आ चुका था तमाम चुनौतियों का सामना हामना ने किया.

ऐसे भी मौके आए जब हामना पूरी तरह से थक हार गई थी. तब उसने वापस घर वालों के पास जाने का सोचा लेकिन तभी वक़्त बदला और हामना ने वो हासिल किया जो उसका सपना था.

Advertisement

People से बात करते हुए हामना ने नौकरी से जुड़ी चुनौतियों पर भी बात की.साथ ही उन्होंने उस ट्रेनिंग का भी जिक्र किया जो मजबूत से मजबूत इंसान को तोड़ कर रख देती है. कह सकते हैं कि आज भले ही हामना सफल हों. लेकिन वो फैसले कहीं से भी आसान नहीं थे जो उन्होंने अपनी सूझ बूझ से लिए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement