गुवाहाटी के Lawyer की शादी का कार्ड हुआ वायरल, जानिए क्यों है खास

सोशल मीडिया पर एक शादी का कार्ड खूब वायरल हो रहा है. इस संविधान-आधारित शादी का कार्ड को अजय शर्मा और पूजा शर्मा ने छपवाया है. 28 नवंबर को होने वाली इस शादी के कार्ड का कैप्शन है, 'In The Beautiful Court of Life'.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

इन दिनों शादी के निमंत्रण पत्र को लेकर कपल काफी सेंसटिव हो गए हैं. शादी के कार्ड की डिजाइन से लेकर उसे रंग और उसके मैटर पर बहुत विचार करते हैं. सोशल मीडिया पर एक शादी का कार्ड खूब वायरल हो रहा है. इस संविधान-आधारित शादी का कार्ड को अजय शर्मा और पूजा शर्मा ने छपवाया है.

28 नवंबर को होने वाली इस शादी के कार्ड का कैप्शन है, 'In The Beautiful Court of Life'. अपनी तरह के अनोखे इस कार्ड के एक हिस्से में लिखा है 'Notice of Wedding Reception', जिसके नीचे न्याय का तराजू बना है, जिस पर दुल्हा-दुल्हन का नाम है, जिसे समानता के प्रतीक के रूप में दिखाया गया है.

Advertisement

कार्ड में आगे उन कानूनों का जिक्र है, जो उन्हें विवाह का अधिकार प्रदान करते हैं. कार्ड में लिखा है- 'विवाह का अधिकार भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत जीवन के अधिकार का एक घटक है, इसलिए मेरे लिए इस मौलिक अधिकार का उपयोग करने का समय आ गया है.'

कार्ड में मूलभूत अधिकारों का जिक्र करते हुए आगे लिखा गया, 'मैं अनुच्छेद 19 (i) (बी) (शांति से और बिना हथियारों के इकट्ठा होने का अधिकार) के तहत आपकी कृपापूर्ण उपस्थिति का अनुरोध करता हूं और आपका आशीर्वाद चाहता हूं.'

कार्ड के अंत में लिखा है- 'हिंदू विवाह अधिनियम 1955 के तहत, हमने एक साथ मिलकर 28 नवंबर को शादी करने का फैसला किया है और अपने जीवन के बाकी हिस्सों में बिना किसी अनुचित प्रभाव के स्वतंत्र रूप से प्यार में रहने के लिए सहमति व्यक्त की है. जब वकीलों की शादी होती है, तो वे 'हां' नहीं कहते हैं, वे कहते हैं, 'हम नियम और शर्तों को स्वीकार करते हैं.'

Advertisement

बताया जा रहा है कि यह शादी का कार्ड गुवाहाटी के वकील अजय शर्मा और प्रोफेसर पूजा शर्मा का है. जिनकी शादी 28 नवंबर को हो रही है और रिसेप्शन पार्टी 1 दिसंबर को होने वाली है. रिसेप्शन पार्टी के लिए लोगों को भेजा गया यह कार्ड काफी वायरल हो रहा है. लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. आप भी पढ़िए-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement